










यह सभी चित्र उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निकटवर्ती जनपद बाराबंकी के मुख्यालय से लगभग १० किलोमीटर दुरी पर गोंडा मार्ग पर फ़तेह सराएँ , सहावपुर की है | यहाँ एक युवक पर नागिन का साया आने की चर्चा से उसको देखने के लिए पिछले १५ दिनों से तमाम लोग आ रहे है, हजारो का चढ़ाव रोज चढ़ रहा है | प्रशासन बेखबर, बाढ़ राहत में व्यस्त और पुलिस को इसकी तहकीकात का मौका नहीं,