
कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी की रीढ़ है ,समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओ के संघर्ष के बलबूते बसपा सरकार को उखाड़ फैकने जा रही है ,सरकार बनने पर प्रत्येक कार्यकर्ता की सुनी जाएगी,उसका काम होगा और उसको महत्व व सम्मान दिया जायेगा |समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता शिवपाल यादव -नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार से आजिज़ हो चुके आम लोग एक जनहित की सरकार बनाने के लिए समाजवादी पार्टी से उम्मीद कर रहे है |जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारा दायित्व होगा ,सपा सरकार में किसी गुंडे -अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा |जिन अधिकारिओ ने बसपा के इशारे पर जनता को तकलीफे दी है और हमारे समाजवादी कार्यकर्ताओ को लाठियाया है ,जेल में डाला है , उनको समाजवादी सरकार बनने पर दण्डित किया जायेगा |