Friday, September 23, 2011

पूर्व विधायक सरवर अली खान की कुर्सी विधान सभा से चुनाव लड़ने की चर्चा आम


पूर्व विधायक सरवर अली खान ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए दुआ करते हुये कहा कि मुलायम सिंह यादव भारत की वर्तमान राजनीति में डॉ लोहिया के विचारो के सबसे बड़े प्रचारक व अनुयायी है| गरीबो,वंचितों,पिछडो,दलितों,अल्पसंख्यको,महिलाओ,युवाओ,किसानों-मजदूरों व आम जन के लिए ही सोचने वाले व उनके हित की राजनीति करने वाले मुलायम सिंह यादव अपनी इन्ही विशेषताओ के कारण धरती पुत्र की उपथी से नवाजे गये है| उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में आम जनता की उम्मीद के केंद्र बिंदु मुलायम सिंह जी ही है| बाराबंकी में व्यापक जनाधार रखने वाले सरवर अली फतेहपुर ब्लाक के प्रमुख भी रहे है| इनका पुत्र सुफियान अख्तर जिला पंचायत सदस्य भी रहा है | विधान सभा कुर्सी के निवासी सरवर अली सर्व-समाज में अपनी मिलन सरिता व मृदु भाषिता के कारण एक अलग ही पहचान व पकड़ रखते है| समाजवादी पार्टी से त्यागपत्र दे चुके पूर्व विधायक छोटे लाल यादव के कारण कुछ वर्ष पहले समाजवादी पार्टी से अलग हुये सरवर अली किसी भी राजनीतिक दल के सदस्य वर्तमान में नहीं है| समाजवादी पार्टी अपने पुराने सहयोगी को पार्टी में शामिल करके विधान सभा चूना २०१२ में कुर्सी विधान सभा से प्रत्याशी के रूप में इनको उतार के , चुनाव अभियान में जुटा के इनके व्यक्तित्व व राजनीतिक अनुभव का लाभ ले सकती है | आज पूरा दिन बाराबंकी जनपद में सरवर अली के द्वारा समाजवादी पार्टी में जल्दी शामिल होने व कुर्सी विधान सभा से चुनाव लड़ने की चर्चा आम रही|

No comments:

Post a Comment