Sunday, October 2, 2011

समाजवादी साइकिल यात्रा



समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अखिलेश यादव की क्रांति रथ यात्रा के तीनो चरण में उमड़ी भीड़ से उत्साहित होकर धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओ के संघर्ष व बसपा सरकार कि जनविरोधी नीतिओ के कारण आम जनता समाजवादी पार्टी कि सरकार उत्तर प्रदेश में बनाना चाहती है | सभी कार्यकर्ताओ को मनोयोग से घोषित प्रत्याशियो को भारी मतों से जिताने के लिए जुट जाना चाहिए | सरकार बनने पर कार्यकर्ताओ को निर्वाचित विधयाको से ज्यादा महत्व मिलेगा | कार्यकर्ताओ में ख़ुशी की लहर व्याप्त , समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने भरा जोश | आज २ अक्टूबर को प्रातः १० बजे गाँधी पार्क - लोहिया नगर गाजिआबाद में भारी तादाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जमा हुये | महात्मा गाँधी के जन्मदिन पर आयोजित समाजवादी साइकिल यात्रा गाँधी पार्क - लोहिया नगर से अम्बेडकर रोड मलिवारा से चौधरी रोड , चौधरी रोड से घंटा घर होते हुये नया बस अड्डा , नए बस अड्डे से हिंडन नदी होते हुये मोहन नगर , मोहन नगर से M4U राजेंद्र नगर मोड़ , राजेंद्र नगर मोड़ से कान्हा काम्प्लेक्स होते हुये डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क में समाप्त हुई | इस अवसर पर विवाह योग्य युवक युवतियो का परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी मौजूद थे |

No comments:

Post a Comment