Monday, December 12, 2011

आखिर कार अन्ना पर गरजे बाराबंकी के विकास पुरुष बेनी प्रसाद वर्मा

अरविन्द विद्रोही----- बेनी प्रसाद वर्मा -केंद्रीय इस्पात मंत्री ने अन्ना हजारे की राहुल गाँधी के सन्दर्भ में कि गयी टिप्पणी के बाद अन्ना को चेतावनी भरे लहजे में चुनौती देते हुये कहा कि अन्ना उत्तर प्रदेश में आये,हम उनको देख लेंगे | पुराने समाजवादी ,वर्तमान में गोंडा से सांसद व बाराबंकी के मूल निवासी तथा बाराबंकी के विकास पुरुष माने जाने वाले बेनी प्रसाद वर्मा ने अन्ना और उनके आन्दोलन को संविधान विरोधी करार दिया | बेनी प्रसाद वर्मा -केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि जब मैंने लोकपाल को संविधान के दायरे में लाने कि बात कही थी तब इन लोगो ने मजाक उठाया था,आज ये लोग भी इस बात पर सहमत है लेकिन यह समझ के परे है कि जब कांग्रेस और राहुल गाँधी मजबूत लोकपाल के लिए अपनी प्रतिबद्धता जता चुके है तब यह लोग राहुल गाँधी को निशाना क्यूँ बना रहे है ? बेनी प्रसाद वर्मा -केंद्रीय इस्पात मंत्री ने साफ़ तौर पर कहा कि अन्ना और उनके लोग विपक्ष और आर एस एस के इशारे पर बतौर मोहरे काम कर रहे है |बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि राहुल गाँधी की मेहनत और बढ़ते कांग्रेस के जनाधार से बौखला कर विपक्षी दल अन्ना और उनकी टीम के सहारे सड़क पर अनर्गल प्रलाप कर रहे है| राहुल गाँधी और कांग्रेस के खिलाफ किसी भी प्रकार का अनर्गल टीका टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा |

No comments:

Post a Comment