Thursday, January 12, 2012
रामनगर विधान सभा में फैली जन चर्चा
रामनगर-बाराबंकी में धुर समाजवादी नेता कुंवर रामवीर सिंह -कांग्रेस प्रत्याशी ने रोकी अमरेश शुक्ल -विधायक ,बसपा प्रत्याशी की रफ़्तार |रामनगर में हाथी पर पंजे ने लगायी लगाम ,अरविन्द सिंह गोप-विधयक ,सपा प्रत्याशी की साइकिल का सिर्फ हवाई ताम झाम ,राम संजीवन वर्मा -प्रत्याशी भाजपा के कमल का कोई नहीं पुरसा हाल ,बाकी का जनता में नहीं है नामों-निशान और चर्चा ही है बेकार | स्वच्छ -ईमानदार छवि के कुंवर रामवीर सिंह के साथ रहेगा इस बार बाराबंकी के विकास पुरुष बेनी प्रसाद वर्मा -केंद्रीय इस्पात मंत्री का साथ व आशीर्वाद रूपी पंजा निशान |वसीम राईन ने भी लगा दी है कुंवर रामवीर सिंह के लिए पूरी ताकत | कुंवर रामवीर सिंह को मिल रहा है धुर समाजवादियो का साथ -पूंजीपतियो को शिकस्त देने के लिए लगता है रामनगर की जनता है इस बार तैयार | हाथी और पंजे में होगी चुनावी मार ,यही खबर है रामनगर विधान सभा में फैली जन चर्चा के अनुसार |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment