Wednesday, August 15, 2012

मौलाना मेराज पर शासन सत्ता के दुरूपयोग का आरोप


समाजवादी पार्टी के बाराबंकी जनपद अध्यक्ष मौलाना मेराज पर शासन सत्ता के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुये राईन समाज - सब्जी व्यापारियों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को शिकायती पत्र प्रेषित किया | मौलाना मेराज के खिलाफ गलत तरीके से मंडी परिषद् में दुकान सस्ते दर पे आवंटित करा लेने का आरोप लगाने वाले मो इसरार हाफिज़ के भाई की बीती रात पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के पश्चात् तनाव का माहौल व्याप्त हो चुका है | राईन समाज के नेता गण मो सिद्धिक पहलवान , वसीम राईन , ताज बाबा राईन आदि ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष का इस समय एक ही कार्य है कि किसी भी तरीके से शासन सत्ता के आधार पे ज्यादा से ज्यादा संपत्ति अर्जित कर ली जाये | आज सब्जी व्यापारियों और राईन समाज के लोगो ने बैठक कर के यह निर्णय लिया है कि अगर ४ दिनों के भीतर मौलाना मेराज के कृत्यों की जाँच करके कार्यवाही ना की गयी तो आन्दोलन किया जायेगा |

No comments:

Post a Comment