Sunday, November 4, 2012
बाराबंकी शहर कोतवाली पुलिस का मनमाना - भ्रष्ट रवैया
बाराबंकी शहर कोतवाली पुलिस का मनमाना - भ्रष्ट रवैया बदस्तूर जारी है । कोतवाली अंतर्गत आवास विकास कालोनी चौकी इलाके में अपराधों को दर्ज न करने के सिलसिले का ताज़ा प्रमाण मेरे अपने निजी आवास में पिछले शनिवार - रविवार की रात हुई चोरी की प्राथमिकी आज तक दर्ज न किया जाना है । कोतवाली इलाके में अपराध हो ही नहीं रहे है ये साबित करने के लिए प्राथमिकी ही नहीं दर्ज करी जाती है । कोतवाली अंतर्गत आवास विकास कालोनी चौकी इलाके में तमाम चोरी की घटनायें प्रकाश में आई है जिनकी प्राथमिकी नहीं दर्ज की गयी है । चौकी प्रभारी आवास विकास कालोनी और बाराबंकी शहर कोतवाल दोनों लोग मेरे अपने घर हुई चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज करने में हीला हवाली कर रहे है । कल इस घटना के सन्दर्भ में / बाराबंकी कोतवाली पुलिस के कदाचरण के संदर्भ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेंद्र चौधरी - विधान परिषद सदस्य से मुलाकात कर के अवगत कराऊंगा । ---- अरविन्द विद्रोही
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment