Saturday, June 4, 2011

समाजवादी पार्टी -असंतुष्ट -कार्यकर्ता और अरविन्द सिंह गोप


अरविन्द विद्रोही तमाम राजनितिक विषमताओं और झंझावातों के बावजूद स्वर्गीय रामसेवक यादव की जन्म व कर्म स्थली बाराबंकी में समाजवादी आन्दोलन का एक बार पुनः परचम लहराते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव अरविन्द सिंह गोप- विधायक व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने अपनी सांगठनिक छमता व मिलनसारिता के बदौलत समाजवादी पार्टी नेतृत्व द्वारा दिये गये दायित्व का बखूबी निर्वाहन करते हुए अपनी उपयोगिता व छमता दोनों सिद्ध कर दी है | ज्ञात हो की समाजवादी पार्टी के नेतृत्व ने २ जून को पुरे प्रदेश में जनपद स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन का निर्देश दिया था| बाराबंकी जनपद में नेतृत्व द्वारा आगामी विधान सभा २०१२ के आम चुनाव के लिए घोषित पार्टी प्रत्याशियो को लेकर समाजवादी पार्टी के राम सागर रावत-पूर्व सांसद,छोटे लाल यादव-पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री,रामवीर सिंह,अनंत राम जयसवाल-पूर्व सांसद,कुसुम लता रावत,सिद्धीक पहेलवान,अरविन्द यादव -पूर्व विधान परिषद् सदस्य आदि तमाम नेता आक्रोशित व असंतुष्ट हैं| इन समाजवादी नेताओ ने विगत २५ मई को जनपद बाराबंकी मुख्यालय के कमला नेहरु पार्क के सामने सामाजिक एकता सम्मेलन का आयोजन किया था | इस सम्मेलन में भारी तादाद में कार्यकर्ता जुटे थे| इसी सम्मेलन में प्रस्ताव पास कर के समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से मांग की गयी थी कि बाराबंकी में घोषित प्रत्याशी सूची को निरस्त किया जाये| इस अवसर पे उपस्थित रहे वयोवृद्ध समाजवादी नेता अनंत राम जयसवाल ने कहा था कि विधान सभा कमेटी व स्थानीय कार्यकर्ताओं कि राय पर समाजवादी पार्टी के टिकेट वितरित होते थे और अभी भी होने चाहिए| निश्चित रूप से यह ध्यान में और अमल में लाने वाली बात है| और २५ मई से सिर्फ ७ दिन के अन्तराल पे २ जून को आयोजित समाजवादी पार्टी के जनपद स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बाराबंकी जनपद की सभी विधान सभा कमेटीओ के समस्त नेताओं,जनपद कमेटी व घोषित प्रत्याशियो ने उपस्थित हो कर के समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद,डॉ लोहिया अमर रहे ,राम सेवक यादव अमर रहे,समाजवादी पार्टी जिंदाबाद,अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारों से बाराबंकी कि समाजवादी धरा को गुंजाएमान कर दिया| समाजवादी पार्टी के जनपद स्तर के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी फ्रंटल संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे| सहकारी बैंक के पूर्व और अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव धीरेन्द्र कुमार वर्मा के कुशल संचालन में सफलता पूर्वक संपन हुए इस सम्मेलन की मौलाना मेराज ने किया| सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में अहमद हसन-नेता प्रति पक्ष विधान परिषद् मौजूद रहे| सम्मेलन प्रभारी विजय सिंह,ज़रीना उस्मानी-प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य,राम गोपाल रावत-पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष,राम मगन रावत-पूर्व विधायक,राजेव कुमार सिंह-विधायक,फरीद महफूज़ किदवई-विधायक,सुरेश यादव उर्फ़ धरम राज सिंह,ज्ञान सिंह यादव आदि ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया|एक स्वर में सभी वक्ताओं और कार्यकर्ताओ ने समाजवादी पार्टी के नेतृत्व के द्वारा घोषित प्रत्याशियो को जिताने का संकल्प दोहराया| टिकेट ना मिलने से नाराज नेता तथा समाजवादी पार्टी के नेतृत्व द्वारा अरविन्द सिंह गोप को अत्यधिक महत्व दिये जाने की बात सार्वजनिक मंचो से कहने वाले नेताओ को अब आत्म मंथन व आत्म विश्लेषण भी करना चाहिए| समाजवादी पार्टी से विधायक व मंत्री रहने के बावजूद कोई भी उल्लेखनीय काम ना कर पाने की स्वीकारोक्ति आखिर क्या साबित करती है? विगत आम चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकेट पे चुनाव लड़ के हार चुके नेता गण हर चुनाव में मानो पार्टी टिकेट पे अपना जन्म सिद्ध अधिकार मान चुके है|क्या सिर्फ विधान सभा के टिकेट के लिए ही इस असंतुस्टों की आस्था समाजवादी पार्टी में थी यह बात आम जनता में चर्चा का विषय बन चुका है| असंतुष्ट समाजवादी नेताओ की आँख की किरकिरी बन चुके अरविन्द सिंह गोप ने बाराबंकी जनपद में समाजवादी पार्टी के बिखर रहे कुनबे व आधार को जोड़ने का महती काम किया है| मुलायम सिंह यादव के खसम खाश तथा बाराबंकी के विकास पुरुष-धुर समाजवादी नेता बेनी प्रसाद वर्मा द्वारा समाजवादी पार्टी छोड़ने पर उनके साथ गये तमाम समाजवादी नेताओ व कार्यकर्ताओं की पुनः समाजवादी घर में ससम्मान वापसी करवाने का काम अरविन्द सिंह गोप ने ही किया| राधेश्याम वर्मा-पूर्व विधायक,राम गोपाल रावत-पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष,शाहाब खालिद,स्वर्गीय रामसेवक यादव जी के भतीजे विकास यादव,धीरज गुलाशिया आदि प्रमुख नेता अरविन्द सिंह गोप के ही अथक प्रयास से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बनके पुनः मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में काम करने लगे| यही नहीं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राम नाथ मौर्या,हरिनाम सिंह वर्मा,राजलक्ष्मी वर्मा-पूर्व विधायक,मौर्या समाज ने नेता वीरेन्द्र प्रधान आदि लोगो को भी अरविन्द सिंह गोप ने ही डॉ लोहिया के विचार धारा पर आधारित और मुलायम सिंह यादव के संघर्ष व कुशल नेतृत्व पर बनी समाजवादी पार्टी से जोड़ा|संगठन विस्तार और समाजवादी आन्दोलन में नए लोगो को शामिल करने का दुष्कर काम करने वाला निश्चित रूप से किसी भी नेतृत्व का प्रिये हो जाता है और उसको और उसकी बातो को महत्व भी मिलता है,और मिलना भी चाहिए,यह सत्य है|

1 comment: