Monday, October 17, 2011

सरकार महाभ्रष्ट व उसके विधायक-मंत्री लुटेरे है -- सरवर अली ,पूर्व विधायक





बाराबंकी | कमर तोड़ महंगाई ,भयंकर भ्रस्टाचार , जातिवाद , फिरकापरस्ती , राजनितिक गिरावट के विरुद्ध संघर्ष की रूप रेखा तैयार करने के लिए बाराबंकी जनपद की कुर्सी विधान सभा के इसरौली बाज़ार -फतेहपुर में दिनांक १६ अक्टूबर , दिन रविवार को दोपहर ११ बजे से स्थानीय नागरिको की एक निर्णायक सभा आयोजित की गयी | इस निर्णायक सभा की अध्यक्षता जनाब हाजी उस्मान गनी साहब तथा संचालन सुफियान अख्तर - पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने किया | निर्णायक सभा के मुख्य वक्ता समाजवादी सोच व पृष्ठ भूमि के जन नेता सरवर अली - पूर्व विधायक थे | इस निर्णायक सभा को संबोधित करने वाले प्रमुख लोगो में सरवर अली , मौलवी मोइद्दीन , जनाब सगीर अंसारी , गयास मियां , शब्बू खान , डॉ तौफीक अहमद , पंडित सुनील तिवारी , रफ़ी अंसारी , शकील बेलहरवी , मास्टर वीरेन्द्र विक्रम सिंह , जुम्मन अंसारी , रमेश यादव , रईस खान , विश्राम यादव , नेता राम लाल यादव , लल्लन प्रधान , कौशल बी डी सी , हाजी अबरार , कौशल वर्मा , मो फारुख , केदार नाथ मिश्र , मास्टर हरी राम यादव , गणेश यादव , मो अय्यूब तथा पंडित बलराम थे | सभी वक्ताओ ने अपने संबोधन में सरवर अली से विधान सभा का आगामी चुनाव लड़ने को कहा | सभा में उपस्थित स्थानीय नागरिको ने चुनाव लड़ने की मांग का पुरजोर समर्थन किया | निर्णायक सभा में उमड़ी हजारो किसानों-मजदूरों-युवाओ -स्थानीय नागरिको को संबोधित करते हुये मुख्य वक्ता सरवर अली-पूर्व विधायक ने कहा कि कृषि आधारित भारत देश में पहले से ही परेशान व जेरबार किसानों को उनकी उपज के सही मूल्य ना मिल पाने , खेती में उपयोग होने वाली समस्त सामग्री उर्वरक , बीज , डीज़ल , कीटनाशक दवा के दामो में चल रही लगातार बढ़ोत्तरी तथा समय से बिजली व नहरों में पानी ना मिल पाने के कारण किसान और भी परेशान और जेरबार होता जा रहा है | स्थानीय नागरिको की भारी उपस्थिति से उत्साहित सरवर अली ने समाजवादी चरित्र व तेवर में बोलते हुये कहा कि वर्तमान बहुजन समाज पार्टी कि सरकार महा भ्रष्ट सरकार है | ऐसी सरकार दुबारा ना बने यह मै चाहता हूँ| आज केंद्र व प्रदेश कि सरकारों ने लूट मचा रखी है | दोनों के मंत्री जेल में है और बेशर्मी पूर्वक सरकारे चल रही है | बाराबंकी जनपद के हालातो को भयावह करार देते हुये सरवर अली ने कहा कि राजनीतिक चरित्र में गिरावट के चलते बसपा सरकार के मंत्री से पुलिस का सिपाही रिश्वत दिलाने कि बात कहता है | सत्ता धारी बसपा कि वर्तमान स्थानीय विधायिका को दलित-जनविरोधी बताते हुये कहा ही ये राजनीतिक बदले की भावना से काम करती है | राजनीतिक विरोधियो को परेशान करना इनका शगल है | अधिकारिओ पर दबाव बना कर , उनसे मिली भगत कर के जनता की मेहनत की कमाई को यहाँ लुटा जा रहा है | ६० % से ज्यादा कमीशन खोरी की बात आम जन चर्चा में है | स्थानीय पुलिस की मनमानी की मनमानी का विवरण देते हुये मंच से ही सार्वजनिक रूप से पुलिस कर्मचारियो - अधिकारिओ को सुधर जाने व जनता को नाजायज़ परेशान आईंदा ना करने की चेतावनी देते हुये सरवर अली ने कहा कि अब जुल्म, नाइंसाफी बर्दाश्त के बाहर हो गयी है | कानून का पालन पुलिस वाले और सरकारी कर्मचारी भी करे अन्यथा उनको जनता सबक सिखाएगी ,उनका चालान काटेगी | अंत में सभा के संचालक सुफियान अख्तर ने सभी का हार्दिक धन्यवाद दिया तथा कहा कि अपनी सरज़मी के लिए काम करना , संघर्ष करना हमारी पहचान रही है | अपने पुरखो से मिली गरीबो , वंचितों, पिछडो , मज़लूमो , दलितों की सेवा कि विरासत व जिम्मेदारी को हम हमेशा निभाते रहे है और आगे भी निभाते रहेंगे | जन संघर्ष में ना हम कभी पीछे रहे है और ना आगे कभी पीछे रहेंगे |