Friday, October 12, 2012

मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ़ पंडित सिंह का इस्तीफा

जनपद गोंडा के समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओ से मैंने हालिया चर्चित घटना क्रम के सन्दर्भ में वार्ता की । किसी भी कार्यकर्ता ने सपा नेता पंडित सिंह - मंत्री उत्तर प्रदेश शासन को दोषी नहीं बताया । पंडित सिंह से व्यक्तिगत रंजिश रखने वाले कुछ प्रभावी लोगो ने भी इस घटना चक्र में पंडित सिंह की भूमिका को नाकारा और कहा कि अधिकारी अपनी मनमानी करते है और जब कोई उनपे अंकुश लगाने की कोशिश करता है तो इसी तरह उस व्यक्ति , नेता को अपराधी - दोषी करार करने का दुष्चक्र रचा जाता है । चिकित्सा अधिकारी द्वारा मनमानी पूर्ण कार्य की कलाई खुलने की आशंका से प्रभावी मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ़ पंडित सिंह की घेराबंदी का कार्य नौकर शाहों और पंडित सिंह के राजनितिक विरोधियो ने किया है -- यह मानना है स्थानीय मित्रो का । पंडित सिंह के इस्तीफे से साफ़ है कि नौकर शाही ने सपा सरकार को अपने दबाव में उसी तरह ले लिया है जिस तरह बसपा सरकार को ले लिया था । अधिकारी किसी के नहीं होते है , सपा के -नेताओ कार्यकर्ताओ में हताशा व्याप्त होगी अब और ज्यादा ।नौकर शाह चिकित्सा अधिकारी के भ्रस्टाचार को उजागर करने की जगह अपने पुराने समाजवादी की बलि नुकसान दायक ही होगी सपा के लिए