Sunday, March 31, 2013

बेनी प्रसाद वर्मा मानसिक दिवालिया --- डॉ हरिनाम वर्मा

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव पर अनर्गल आरोप लगाकर बेनी प्रसाद वर्मा अपने मानसिक दिवालिया पन का सुबूत दे रहे हैं । बेनी प्रसाद वर्मा ने हमेशा झूठ व अहंकार की राजनीति की है । स्व रामसेवक यादव के द्वारा बेनी प्रसाद वर्मा को दल में लिए जाने के कारण ही समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बेनी प्रसाद वर्मा को अत्याधिक महत्व दिया । अपने रूखे व्यव्हार के कारण ही बेनी प्रसाद कभी भी समाजवादी कार्यकर्ताओं और कुर्मी बिरादरी के पसंदीदा नहीं रहे सिर्फ समाजवादी पार्टी के व्यापक जनाधार और नेता जी मुलायम सिंह यादव से नजदीकी होने के कारण ही बेनी प्रसाद वर्मा और उनके बेटे राकेश वर्मा ने मंत्री पद प्राप्त किया था -- यह उद्गार आज सपा नेता डॉ हरिनाम वर्मा ने एक बयान में व्यक्त किये । अपने बयान में सपा नेता डॉ हरिनाम वर्मा ने कहा कि कुर्मी समाज किसानों की बिरादरी है । किसानों के हितैषी नेता जी मुलायम सिंह यादव पर व्यक्तिगत द्वेष ,जलन के कारण बेनी प्रसाद वर्मा ओछे -अनर्गल आरोप लगातार लगा रहे हैं । डॉ हरिनाम वर्मा ने बताया कि जब 2007 में नेता जी ने उन्हें बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र राकेश वर्मा के मुकाबले में मसौली विधानसभा से सपा प्रत्याशी बनाया था तब उस वक़्त नेता जी ने कहा था ,--" चुनाव के दौरान कोई भी व्यक्तिगत टिप्पणी /आरोप /भाषण बेनी प्रसाद वर्मा और उनके पुत्र राकेश वर्मा के खिलाफ मत देना , सिर्फ सपा की नीतियों और कार्यों के आधार पर वोट मांगना । राजनीति में सुचिता और सद्भाव कायम रखना समाजवादियों के चरित्र की पहचान होती है ,समाजवादियों को कभी भी किसी पर अनर्गल आरोप नहीं लगाना चाहिए । " डॉ हरिनाम वर्मा ने कहा कि बेनी प्रसाद वर्मा के अनर्गल /ओछे बयानों से कुर्मी समाज भी आहत व शर्मिंदा है । बेनी प्रसाद वर्मा अहसान फरामोशी में यह भूल चुके हैं कि उनका राजनीतिक कद मुलायम सिंह की ही देन है । अपने पुत्र राकेश वर्मा की लगातार हार से बौखलाए बेनी प्रसाद वर्मा अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और मिथ्या प्रलाप कर रहे हैं । इस तरह के बयानों का समाजवादी कार्यकर्ताओं समेत कुर्मी समाज भी जमकर निंदा व प्रतिवाद करता है