Thursday, March 29, 2012

समाजवादी पार्टी में आये दलाल

समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार गठन के पश्चात् समाजवादी पार्टी के नेतृत्व पर अपने घोषणा पत्र को लागु करने का दबाव है और युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर अपनी संघर्ष शील युवा साथियों के साथ साथ धुर समाजवादियो के विश्वास पे खरे उतरने की महती जिम्मेदारी है | समाजवादी सरकार के प्रारंभिक निर्णयों से आशा है कि उम्मीदों की साइकिल अपनी मंजिलो को बेहतर तरीके से पायेगी | समाजवादी पार्टी के जिम्मेदारो को एक बात का ध्यान रखना चाहिए -- समाजवादी पार्टी में मार्च के जन आन्दोलन के पश्चात् दुसरे दलों से सपा में शामिल कई नेता नव नियुक्त अधिकारीयों-मंत्रियों के दफ्तरों में लगातार चक्कर लगाते देखे जा रहे है | आम जनता के बीच ना काम , ना सपा संगठन का काम , मुफ्त में मिल गयी इनको सपा की सरकार | ध्यान दीजिये - दुसरे दलों से आये दलाल समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओ से अपनी नजदीकी बता व दिखा के दलाली में लग चुके है |

यूथ वेलफेयर सोसाइटी


यूथ वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव दानिस सिद्धिकी अपने साथियों के साथ नव नियुक्त जिला अधिकारी बाराबंकी से मिलते हुये