Thursday, January 12, 2012

कांग्रेस ने मुस्लिमो के साथ हमेशा फरेब किया है- ताहिर अशरफ़ी


अरविन्द विद्रोही ..................... समाजवादी पार्टी के नेता और अल्प संख्यक आयोग -उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष ताहिर अशरफ़ी ने आज रामनगर विधान सभा जनपद बाराबंकी के अपने चुनावी प्रचार अभियान के दौरान अल्पसंख्यको के मसलो पर बेबाकी से अपनी राय व्यक्त की | ताहिर अशरफ़ी के अनुसार समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव -सांसद के निर्देशानुसार वे आज राम नगर विधान सभा के सैदनपुर , रामपुर ,बदोसराय , किन्तूर में जनता से रूबरू होने के लिए निकले है | समाजवादी पार्टी के नेता और अल्प संख्यक आयोग -उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष ताहिर अशरफ़ी ने कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिमो के साथ हमेशा फरेब किया है |ताहिर अशरफ़ी ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने १९८६ में डिप्लोमा ऑफ़ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी का रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया था जिसे उन्होंने उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक अध्यक्ष के अपने कार्यकाल में दुबारा शुरु करवाया था | इस दौरान डिप्लोमा कर चुके और कर रहे दोनों प्रकार के छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया था और इसकी जिम्मेदार तत्कालीन कांग्रेस सरकार ही थी | ग्राम्य स्तर पर शिक्षा और रोजगार दोनों की बेहतरी की वकालत करते हुये ताहिर अशरफ़ी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मेरी पूरी कोशिश ग्राम्य स्तर पर शिक्षा और रोजगार को बेहतर से बेहतर बनाने में होगी | राजनीतिक चर्चा में सपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने का दावा करते हुये समाजवादी पार्टी के नेता और अल्प संख्यक आयोग -उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष ताहिर अशरफ़ी ने कहा की पीस पार्टी राजनीतिक तौर पर हाशिये पर है ,मुस्लिम समाज पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ है | ताहिर अशरफ़ी के व्यक्तित्व का एक पहलू यह भी है कि अल्पसंख्यको में शिक्षा की कमी को उनके विकास में सबसे बड़ा बाधक मानने वाले ताहिर अशरफ़ी एक गैर सरकारी संगठन सेवा के माध्यम से गरीबो के बच्चो की शिक्षा के लिए और उन गरीबो को शिक्षा का महत्व समझाने के लिए एक कार्य योजना के तहत भी काम कर रहे है | बाराबंकी के निकटवर्ती जनपद बहराइच के कुनारी बंग्ला-कैसर गंज में सेवा यह काम कर रही है | राजनीति को समाज की सेवा का जरिया मानने वाले लोगो में से एक ताहिर अशरफ़ी राजनीतिक गिरावट को पूरे समाज -देश के लिए खतरनाक मानते है |

रामनगर विधान सभा में फैली जन चर्चा

रामनगर-बाराबंकी में धुर समाजवादी नेता कुंवर रामवीर सिंह -कांग्रेस प्रत्याशी ने रोकी अमरेश शुक्ल -विधायक ,बसपा प्रत्याशी की रफ़्तार |रामनगर में हाथी पर पंजे ने लगायी लगाम ,अरविन्द सिंह गोप-विधयक ,सपा प्रत्याशी की साइकिल का सिर्फ हवाई ताम झाम ,राम संजीवन वर्मा -प्रत्याशी भाजपा के कमल का कोई नहीं पुरसा हाल ,बाकी का जनता में नहीं है नामों-निशान और चर्चा ही है बेकार | स्वच्छ -ईमानदार छवि के कुंवर रामवीर सिंह के साथ रहेगा इस बार बाराबंकी के विकास पुरुष बेनी प्रसाद वर्मा -केंद्रीय इस्पात मंत्री का साथ व आशीर्वाद रूपी पंजा निशान |वसीम राईन ने भी लगा दी है कुंवर रामवीर सिंह के लिए पूरी ताकत | कुंवर रामवीर सिंह को मिल रहा है धुर समाजवादियो का साथ -पूंजीपतियो को शिकस्त देने के लिए लगता है रामनगर की जनता है इस बार तैयार | हाथी और पंजे में होगी चुनावी मार ,यही खबर है रामनगर विधान सभा में फैली जन चर्चा के अनुसार |