Friday, December 2, 2011

सुधरो या टूटो

अच्छे और ईमानदार लोगो को चुनाव लड़ना चाहिए|अगर चुनाव ना लड़ सकते हो तो किसी ईमानदार प्रत्यासी की भरपूर मदद करनी चाहिए| लोकतंत्र में बिना राजनीतिक ताकत हासिल किये कोई कुछ नहीं कर सकता है| राजनीतिक दलों की बंधुआ मजदूरी से निकल कर चुनाव लड़िये या किसी की मदद करिए | डॉ लोहिया ने भी समाजवादियो से कहा था-सुधरो या टूटो ..

सरवर अली के द्वारा राजनीतिक संघर्ष का एलान-१३ को निकलेगी संकल्प यात्रा

१दिसेम्बर को आयोजित संकल्प विचार गोष्ठी में भारी तादाद में लोगो ने शिरकत किया |संकल्प विचार गोष्ठी का आयोजन पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुफ्यान अख्तर ने अपने आवास बेलहरा हाउस देवा रोड बाराबंकी में किया | संकल्प विचार गोष्ठी की अध्यक्षता आर सी निगम -पूर्व न्यायधीश ने किया|बतौर मुख्य अतिथि पंडित राजनाथ शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि सूफी उबैदुररहमान ने शिरकत किया | गोष्ठी में सगीर अंसारी-शायर,मौलवी मोहिउद्दीन ,पंडित सुनील महराज,डॉ मतीन अहमद,जमील अंसारी-प्रधान ज़र्खा,रईस खान-बदोसराएं,जनाब जान मोहम्मद,भाग्य नारायण सिंह-पूर्व प्रधान अध्यापक,सुरेश वर्मा,अरविन्द वर्मा-पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख ,नसीम गुड्डू-नेता समाजवादी पार्टी,डॉ प्रताप यादव ,रफ़ी अंसारी-प्रधान ,फारुख मियां,सादिक हुसैन-सभासद आदि प्रमुख लोगो ने अपने अपने विचार रखते हुये विधान सभा के आगामी चुनावो में ईमानदार व जनता के लिए लड़ने वालो की मदद करने की बात कही| संकल्प विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता सरवर अली -पूर्व विधायक ने अपने संबोधन में कहा की जनता की लडाई और कारगर तरीके से लड़ने के लिए जन प्रतिनिधि होना जरुरी है,आप लोगो के ही सहयोग से विधान सभा का चुनाव जरुर लड़ा जायेगा |राजनीतिक दल कोई मायने नहीं रखता,जनता के वोट से ही विधायक बनते है |अगर जनता काम करने वालो को ,ईमानदार लोगो को चुनना चाहेगी तो चुनेगी| चुनाव जीतने के लिए मैं किसी भी प्रकार के अनैतिक आचरण का प्रयोग नहीं करूँगा|आप लोगो के लिए ही चुनाव लड़ना है और आप लोगो को ही चुनाव भी लड़ना है|सरवर अली ने एलान किया की १३ दिसम्बर को देवा से महादेव तक की संकल्प यात्रा निकाली जाएगी,जिसकी तैय्यारी में सभी साथी जुट जाएँ|