Tuesday, February 8, 2011

बसन्त पंचमी विद्यार्थी की मनोकामना ईश्वर से प्रार्थना

बसन्त पंचमी पर विद्यार्थी की मनोकामना ईश्वर से प्रार्थना अरविन्द-विद्रोही हे पूज्य गुरुदेवों सादर चरण स्पर्श । हे बृहस्पति गुरु,हे शुक्राचार्य, हे द्रोणाचार्य आदि गुरुओं की परम्परा के वाहक गुरुजन अपनी गौरवमयी परम्परा को याद करें ।यह हमारे समाज का दुर्भाग्य है कि समाज को शिक्षित करके सत्मार्ग पर ले जाने वाले आप समाज के शिक्षक गण अपनी राह से भटक ही नहीं गये हैं वरन पथभ्रष्ट हो गये हैं ।यह वेदना है एक शिष्य की ........पीडा है आपके शिष्य के अंर्तमन की ।जिसका शीश किसी भी गुरुकुल के शिक्षक के सम्मान में झुक जाता था, वो शीश आज शिक्षकों के नित नये अनैतिक कारनामों के उजागर होने से शर्म व ग्लानि से धसां जा रहा है ।हे गुरुदेवों ....अपना पुर्न उत्थान करें ।अपनी ज्ञान उर्जा को शिक्षा जगत में , समाज को शिक्षित करने में लगाने का प्रयास करें ।
आप मॉं शारदे के पुत्र ,आपको यह सांसारिक लोभ लालच भ्रष्टाचार ने कैसे अपने बंधनो में जकड लिया है ।हे गुरुश्रेष्ठ -जागृत हो,मोह-लोभ की बेडियों को तोड दीजिए ।छोड दीजिए-ठेकेदारी का लालच ।मत मोड़िए ,अपनी शैक्षिक छवि को ,ज्ञान पुंज को-लोभ के दरिया में।व्यभिचार के कुंभ में बदलते अपने स्वरूप को तत्काल रोकें-गुरूदेवों ।हम महादेव के सामने सिर पटक चुके हैं कि हे महादेव-हमारे गुरूओं को सत्मार्ग पर लायें ।हम मॉं सरस्वती से विनयावत हो चुके हैं कि हे माते अपने पुत्रों को सहेजें ।हमने अपने छात्र जीवन की उन घटनाओं को याद किया है ,जब हे गुरूश्रेष्ठ-आप हमें सिर्फ असत्य बोल देने पर कक्षा में दण्डित करते थे ।आज आप ही के द्वारा दण्डित ,सत्मार्ग पर आपके ही द्व्रारा चलाये गये विधार्थी आपके सम्मुख चरण वन्दना को प्रस्तुत हैं-हे गुरूवर ,हे परशुराम ,हे वशिष्ठ आदि ऋषियों मुनियों की भॉंति हमें युगों-युगों से शिक्षित कर रहे शिक्षा के पुजारियों ,आप मॉं लक्ष्मी के पुजारी क्यों बन रहें हैं?आप अपना स्वरूप क्यों बिगाड रहें हैं?विद्या ददाति विनयम् आपने हमें पढाया था। आपकी उदारता ,आपका कर्त्तव्यबोघ ,समाज के प्रति आपका अनुराग कब ,कैसे ,क्यों और कहॉं लुप्त हो गया?हम चिंतातुर हैं मुनिवर् ।हम व्याकुल हैं ,आघुनिक भारत के शिक्षा गुरूओं-हम व्यथित हैं। हे जगतजननी मॉं ,आप ही दया करो। आने वाली अपनी औलादों के लिए हमारे गुरूओं की सद्बुध्दि वापस कर दो -मॉं! मॉं , हम अपने लिए नहीं वरन् अपने गुरूओं और अपनी संतानों और समाज के लिए आपसे गुरूओं को सत्मार्ग पर लाने की भिक्षा मॉंगते। हैं।

हे भारतमाता। आप ही समझाओं इन गुरूश्रेष्ठों को। हे दुर्गा मॉं-आपसे तो असुर भी भय खाते थे ,क्या हमारे गुरू आपसे नहीं डरते?हे सनातन धर्म के कोटि2 देवताओं ,हे समस्त धर्मो के श्रध्देयों-हमारी ,विद्यार्थियों की विनती पर भी ध्यान दें ।हमारे शिक्षकों को मॉं सरस्वती का ही पुत्र रहने दें ।हमारे शिक्षकों को भ्रष्टाचार के दलदल से निकालो-कृष्ण ।हे वासुदेव कृष्ण-तुमने तो अधर्म के नाश के लिए चचेरे भाईयों में महाभारत कराकर धर्म की स्थापना की थी। हे मधुसूदन-अपने मामा कंस का वध आपने ही अत्याचार ,आतंक खत्म करने के लिए किया था ।अवतार ले लो हे चक्रधारी ।

हे सर्वशक्तिमान-सम्पूर्ण सृष्टि के रचयिता ।आप जिस भी रूप में हों, आपकी नजर तो सब पर है ।हम आपको नहीं देख पाते ,आपका डाक पता भी नहीं है ,इसलिए हम इस लेख के माध्यम से आप देवगणों से निवेदन करते हैं कि हमें सत्मार्ग दिखाते आ रहे हमारे गुरूओं ने अपना मार्ग बदल दिया है ,इन्हें राह पर लाने का कोई तो जुगाड. करो प्रभु ।हे सृष्टि रचयिता ब्रहमाजी-आपने कहॉं चूक कर दी?हे पालनहार विष्णु जी-आपने पालन में क्या असमानता कर दी?हे महादेव-क्या आपके त्रिनेत्र खोलने का समय आ गया है?नहीं2 महादेव नहीं , हम अपने गुरूदेवों की तरफ से क्षमाप्रार्थी हैं ।आपने तो समस्त दोषियों को अपनी गलती सुधारने का मौका दिया है ,उन्हें सचेत किया है ।फिर हमारे मार्गदर्शकों ,हमारे पूज्यनीयों के साथ यह भेदभाव क्यों?गुरूओं को अवसर दें प्रभु ।उन्हे सत्मार्ग पर लाने के लिए मॉं से बोलिए प्रभु ।अपने कर्मो से स्वयं अपना अपमान करा रहे गुरूवरों को दण्डित करने के बारे में अभी मत सोचें-महादेव ।भ्रष्टाचार के घनघोर बियावान में भटक रहे गुरूजनों को अपने ज्ञानपुंज से सदाचरण की राह पर लाओ मॉं ।।।।।।।।।।।
इसी आाशा और विश्वास के साथ कि हमारी मनोकामना अतिशीघ्र पूरी होगी।

गेट मींटिग करके संधर्ष का एलान

बाराबंकीः- उ0प्र0 वाणिज्य कर मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसियेशन के बैनर तले कर्मचारियों ने गेट मींटिग करके संधर्ष का एलान किया।

विदित है कि प्रादेशिक संगठन के आवाहन पर जनपद शाखा के समस्त सदस्यों द्वारा बीती 31 जनवरी 2011 से काले फीते बॉधकर शासन-प्रशासन के विरोध में प्रतिदिन गेट मींटिक करके विरोध किया यह जनजागरण कार्यक्रम 10 फरवरी तक चलेगा तथा 11 फरवरी को फैजाबाद स्थित जोनल अधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मांगे पूरी न होने पर 11 फरवरी को कमिश्नर लखनऊ कार्यालय पर धरना दिया जाएगा व अग्रिम आन्दोलन का निर्णय लिया जाएगा।

गेट मींटिग को सम्बोधित करते हुए जिला शाखा के अध्यक्ष आनन्द कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में वैट प्रणाली लागू होने के बाद नये कार्यालयो का गठन व कर्मचारियों के पदो का सृजन किया गया है। किन्तु अभी तक नए व पुराने खाली पदों पर नई नियुक्तियां नहीं की गयी है। जब कि लगातार कर्मचारी रिटयर हो रहे है तथा कार्य का बोझ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। एक-एक बाबू से दो-दो तीन-तीन काम लिए जा रहे है। ऐसी दशा में कार्य क्षमता धठने के साथ-साथ हमलोगो के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। तथा कर्मचारियों की पदोन्नति 33 प्रतिशत से बढ़ाए गए 50 प्रतिशत पर नहीं किया जा रहा है। जिसका शासनादेश भी जारी किया जा चुका है। कम्प्यूटर प्रशिक्षण नहीं दिया गया है जिसके कारण कर्मचारियों पर तीन से चार पटलो का कार्य बढ़ गया है।

बसंत पंचमी

आज बसंत पंचमी है और महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी का जन्म दिवस

दिनाँक 8 फरवरी 2011, आज बसंत पंचमी है और महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का आज जन्म दिवस है। हाँलाकि महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला के जन्म दिवस की असल तारीख 29 फरवरी है किंतु निराला जी की हिदायत रही कि उनका जन्म दिन बसंत पंचमी को ही मनाया जाए अतः बसंत पंचमी को ही महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का जन्म दिवस सैलिब्रेट किया जाता रहा है। निराला ने जिस समय कविता रचना की शुरुआत की उनकी भावभूमि बंगाल रही थी। जैसे जैसे कविता रचना की विधा आगे बढी़, उनकी हिदी ने स्थानीयता का ठाठ पकड़ लिया। महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का व्यक्तित्व भी उनके काव्य की तरह ही महान, विराट और आदर्शमय रहा। निराला जी की इंसान और उसकी जिंदगी में गजब की आस्था रही। अपनी सदी के अंतहीन सवालो को अपनी विराट काव्य यात्रा में रोंधने का अथक प्रयास निराला ने किया। इसीलिए वह कदाचित पुराने नहीं पडते। उन्होने किसी बंधन को अपनी जिंदगी में कभी स्वीकार नहीं किया। वह एक महान कवि होने के साथ ही महामानव रहे। समग्र जीवन चौतरफा यथार्थ से निराला जूझते रहे और उसे काव्यमय स्वप्नशील अभिव्यक्ति प्रदान करते रहे।