Saturday, January 28, 2012

दरियाबाद विधान सभा में साइकिल की तेज़ रफ़्तार बरक़रार - बेनी की बैचैनी बरक़रार

अरविन्द विद्रोही .................................. जनपद बाराबंकी सर्वाधिक चर्चित विधान सभा दरियाबाद में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजीव प्रताप सिंह -विधायक अपने सरल स्वभाव व सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के आशीर्वाद के बल बूते विधान सभा २०१२ के होने वाले आम चुनाव में भी अपने साइकिल की रफ़्तार को दिन प्रति दिन तेज़ करते जा रहे है | दरिया बाद में साइकिल की तेज़ रफ़्तार ने बाराबंकी के विकास पुरुष कहे जाने वाले बेनी प्रसाद वर्मा - केंद्रीय इस्पात मंत्री को गहन परेशानी में डाल दिया है | दरियाबाद से ही बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र राकेश वर्मा -पूर्व कारगर मंत्री उत्तर प्रदेश कांग्रेस के टिकेट पर अपना भाग्य आजमा रहे है | कांग्रेस प्रत्याशी राकेश वर्मा का चुनाव जीतना बेनी प्रसाद वर्मा की कांग्रेस में प्रतिष्ठा बरक़रार रहने के लिए आवश्यक माना जा रहा है | बसपा की हाथी पर विवेकानंद पांडे दुबारा सवार होकर विधान सभा जाने की कोशिश में लगे है वही सुन्दर लाल दीछित- पूर्व विधायक भाजपा की सूखी-बंजर जमीन पे कमल खिलाने में लगे है | दरियाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी राकेश वर्मा की जीत सुनिश्चित करने के लिए बेनी प्रसाद वर्मा -केंद्रीय इस्पात मंत्री ने अब शुरु किया ब्राह्मणों को अपने पाले में करने का शतरंजी दांव , फैका है धन और प्रतिष्ठा का सियासी जाल | दरियाबाद के ही एक दमदार विधान सभा प्रत्याशी से ही दिल्ली में करी है बेनी प्रसाद वर्मा ने मुलाकात ,अपने बेटे राकेश वर्मा को दरियाबाद से जिताने की एवज़ में माँगा प्रत्याशी से ही अंदरूनी सहयोग ,मचा सियासी हडकंप | सपा प्रत्याशी राजीव प्रताप सिंह -विधायक भी मिले मुलायम सिंह यादव से ,करी एकांत में वार्ता |