Tuesday, February 15, 2011

मौसम

बाराबंकी मौसम के बदले रूख ने लोगो को गर्म कपडे फिर से पहने के लिए मजबूर कर दिया। फरवरी माह के लगते ही आसमान में चमकते हुए सूरज ने लोगो को गर्मी का अहसास कराया था। लेकिन आकाश में छायी बदली चलने वाली हवाओ ने मौसम में भारी परिवर्तन कर दिया। कुछ किसानो के चेहरो पर रौनक तो कुछ किसानो के चेहरो पर बदली को लेकर मायूसी देखी गई। किसानो का कहना है कि यदि बरसात होती है तो गेहूॅ,आलू जैसी फसलो को फायदा हो सकता है। वही दलहन व तिलहन को नुकसान हो सकता है। साथ ही साथ इस परिवर्तन शील मौसम में जो लोग लाहपरवाही करेगे। वो निश्चित रूप से बीमार हो सकते है। योभी अभी माध पूर्णिमा का स्नान शेष है। जब तक सारे महत्वपूर्ण स्नान नही हो जाते तब तक ठण्ड मे कमी के आसार नही है।

तहसील दिवस

बाराबंकी:- तहसील नवाबगंज में जिलाधिकारी विकास गोठलवाल की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में कुल 128 प्रार्थनापत्र आये। मौके पर मात्र 3 प्रार्थनापत्रों का ही निस्तारण किया जा सका।

प्राप्त प्रार्थनापत्रों में सर्वाधिक राजस्व विभाग के 53, पुलिस विभाग के 25 आपूर्ति विभाग के 6 विकास विभाग के साथ विद्युत विभाग के 4 समस्त कल्याण विभाग के 9 चकंबन्दी विभाग के 2 विजली विभाग के 4 व अन्य 17 शामिल है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक श्री पर्णा गागुली, उप जिलाधिकारी अनिल सिह, तहसीलदार अरूण मिश्रा, उपस्थित थे।