Tuesday, January 31, 2012

अखिलेश यादव की देवा की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब -सुरेश यादव ने दिखायी ताकत

अरविन्द विद्रोही ........... बाराबंकी विधान सभा २६८ से सपा प्रत्याशी धर्म राज यादव उर्फ़ सुरेश यादव ने अपनी रात दिन की मेहनत से बाराबंकी के स्वजातिये मतदाताओ को आखिरकार अपने पाले में कर ही लिया जिसकी बानगी आज अखिलेश यादव की देवा की जनसभा में उमड़े जन सैलाब से साफ दिखाई दी |अपने समाजवादी तेवरों में जन सभा को सम्बोधत करते हुये युवा समाजवादी नेता अखिलेश यादव ने सपा की जनता के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुये उमड़े जन समूह से सपा प्रत्याश धर्म राज यादव उर्फ़ सुरेश यादव को साइकिल चुनाव चिन्ह के आगे बटन दबा कर विजयी बनाने की अपील की | आज की जनसभा में खास बात यह रही कि सपा प्रत्याशी के साथ यादव बिरादरी पूरी तरह से आ गयी, वही मुस्लिमो की कम संख्या ने भी हैरत में डाला | आज की जन सभा की तैय्यारियो में प्रत्याशी धर्म राज यादव उर्फ़ सुरेश यादव का साथ विशेष रूप से धीरज गुलशिया ,तारिक किदवई,बसंत सिंह गौतम,नजमा बानों,कजमा बानों,धर्मेन्द्र यादव,राज रानी रावत-पूर्व विधायक ने भरपूर दिया | जन सभा का संचालन तारिक किदवई और अध्यक्षता हाजी कुद्दुब्बुदीन अंसारी ने किया | जदपुर की जनसभा में भी प्रत्याशी राम गोपाल रावत के पक्ष में मतदान की अपील करते हुये अखिलेश यादव ने सपा की सरकार बहुमत से बनने पर घोषणा पत्र के सभी वायदों पर अमल किये जाने की बात कही |

सपा सरकार में सरकारी मशीनरी को उत्पीडन रहित बनाया जायेगा-गोपाल अग्रवाल


अरविन्द विद्रोही ........... समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने विशेष मुलाकात में बताया कि समाजवादी व्यापार सभा उत्तर प्रदेश के विधान सभा में समाजवादी पार्टी कि विजय सुनिश्चित करने के लिए महतवपूर्ण भूमिका निभा रहा है | समाजवादी व्यापार सभा कि तीन टीमे पुरे प्रदेश में व्यापारियो को सपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही है | समाजवादी युवजन सभा से राजनीति की सुरूआत करने वाले गोपाल अग्रवाल ने बताया कि व्यापारी समेत सभी वर्गों का हित सिर्फ समाजवादी सोच और डॉ लोहिया के विचारो के अनुपालन से ही हो सकता है | डॉ लोहिया के विचारो पर बनी समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के प्रति अटूट अष्ठ रखने वाले गोपाल अग्रवाल ने जार्ज फर्नांडीस,सुरेन्द्र मोहन ,मजुमदार आदि दिग्गज समाजवादी नेताओ के साथ समाजवादी आन्दोलन में अपना योगदान दिया है | गोपाल अग्रवाल के अनुसार सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव अपने वचन और वायदों को निभाने वाले नेता है | समाजवादी पार्टी के शासन काल में व्यापारी हित के तमाम कार्यो को गिनाते हुये गोपाल अग्रवाल ने कहा इस बार सपा की सरकार बनने पर सरकारी मशीनरी को उत्पीडन रहित बनाया जायेगा | गुंडों-अपराधियो पर नकेल कसी जाएगी , किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा ,कानून का राज्य कायम करना समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता होगी | गोपाल अग्रवाल के साथ राकेश गुप्ता ,विनोद सिंघल ,राजा प्रियावार्त,अमित चौधरी,हाजी अन्नान ,धीरज गुलशिया,सज्ज़न लाल गुप्ता , लल्लू सिंह -पूर्व प्रमुख रामनगर , मृतुन्जय शर्मा , डॉ सोमेश प्रताप सिंह आदि सपा नेता प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद रहे | प्रेस वार्ता के दौरान ही असहज स्थिति उत्पन्न हो गयी जब एक वरिष्ठ पत्रकार ने आकर कहा कि जिला महामंत्री धीरेन्द्र वर्मा का कहना है कि सपा के किसी नेता की कोई प्रेस वार्ता नहीं है | पत्रकार के द्वारा गोपाल अग्रवाल से धीरेन्द्र वर्मा की दूरभाष से वार्ता करायी गयी जिसमे गोपाल अग्रवाल ने अपना परिचय दिया | समाजवादी पार्टी के जिला महामंत्री के भ्रामक बयान से सपा के व्यापारी नेताओ में आक्रोश दिखा |