Thursday, August 18, 2011

डॉ लोहिया के विचार और छात्र नौजवान जागरूकता अभियान


अरविन्द विद्रोही डॉ राममनोहर लोहिया ने १९५७ में एक भाषण में कहा था की -- आखिर संगठन किसका नाम है ? संगठन तो वो है कि जो बिना किसी खास पर्चे या मेहनत या ख़तबाजी के सैकड़ो , हजारो , दास हज़ार , लाख आदमी अपने वक़्त पर और अपने खास काम को कर दिया करे | मान लो कल विचार बैठक है | उस विचार बैठक में लोग आया करते है | समय , दिन बंधा हुआ है | फिर अगर उसके बाद किसी को याद दिलाने की जरुरत पड़े तो समझो संगठन नहीं है | लेकिन अगर बिना याद दिलाये लोग आ जाया करे तो उस दिन और समय पर तो समझ लो संगठन है | डॉ लोहिया का स्पष्ट कहना था की संगठन के लोगो में सहयोगिता होनी चाहिए | डॉ लोहिया के इन विचारो की कसौटी पर समाजवादी संगठनो को परखना नितांत आवश्यक है | समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के चार युवा फ्रंटल संगठनो क्रमश समाजवादी युवजन सभा , समाजवादी छात्र सभा , लोहिया वाहिनी और मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड ने विगत १अगस्त से १५ अगस्त तक पुरे प्रदेश के समस्त जनपदों में छात्र - नौजवान जागरूकता अभियान चलाया | पखवारे भर चले इस छात्र नौजवान जागरूकता अभियान का उद्देश्य समझाते हुये समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने १८ जुलाई को प्रदेश कार्यालय में फ्रंटल संगठनो के अध्यक्षों से पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी व मेरी खुद की मौजूदगी में कहा था कि --- समाजवादी पार्टी डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारो पर आधारित पार्टी है | नेता जी मुलायम सिंह यादव ने स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा के आशीर्वाद व मार्ग निर्देशन में समाजवादी संकल्पों व विचारो को पूरा करने के लिए समाजवादी पार्टी बनायीं थी | हमें यह कतई नहीं भूलना है कि डॉ लोहिया हमारी पार्टी के मूल आधार है , समाजवादी पार्टी को , हम सब को डॉ लोहिया के सप्त क्रांति को पूरा करना है | डॉ लोहिया के कामों क आगे बढ़ाने के लिए ही छात्रों नौजवानों में जागरूकता पैदा करने के लिए ही युवा संगठनो को , आप लोग को १२ सुत्रिये मांगो के साथ अभियान चलाना है | यह मांगे क्रमश शिक्षा का व्यवसायी करण बंद हो , बढ़ी फीस वापस की जाये , कालेजो - विश्व विद्यालयों में छात्र संघ की बहाली , क्लास १२ तक समान शिक्षा नीति , मुस्लिम व पिछड़े वर्ग के सभी छात्र- छात्राओ को छात्र वृत्ति , मुस्लिम नौजवानों को विशेष अवसर देते हुये शिक्षा एवं रोजगार में समुचित भागीदारी , छात्रावासों का निर्माण एवं निशुल्क भोजन का प्रबंध , बेरोजगारी भत्ता तथा कन्या विद्या धन देना शुरु किया जाये | शिक्षण शंस्थान में और बाहर दोन जगह छात्राओ को सुरक्षा का इन्तेजाम हो , अलीगढ मुस्लिम विश्व विद्यालय के अल्पसंख्यक स्वरुप की बहाली की जाये | छात्र - छात्राओ को बस एवं रेलगाड़ी में निशुल्क यात्रा पास की व्यवस्था की जाये | उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सत्ताधारी बहुजन समाज पार्टी की सरकार के खिलाफ सबसे ज्यादा मुखरित रही है , सड़क पर उसके खिलाफ संघर्ष में सबसे आगे रही है ,यही कारन है कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार से त्रस्त लोगो की पहली पसंद बन चुकी समाजवादी पार्टी से सबसे ज्यादा आशा भी अब उत्तर प्रदेश के नागरिको को है | ऐसी स्थितिओ में विभिन्न सामाजिक विषयों को भी छात्र- नौजवान जागरूकता अभियान में शामिल करके समाज के विभिन्न तबको से जुड़ने व उनको संगठन के साथ जोड़ने की कवायत में सक्रियता निभाने वालो तथा रूचि ना लेने वालो दोनों तरह के कार्यकर्ताओ-नेताओ का चिन्हीकरण कार्यकर्ता आधारित राजनीति को बढ़ावा देने की सोच को साकार रूप देने में सहायक सिद्ध होगी | यह इस लिए भी जरुरी है कि प्रत्येक अभियान व आन्दोलन में सक्रिय कार्यकर्ताओ कि पहचान होने से उनको विशेष अवसर व सम्मान दिया जा सके | समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव जिस सरलता से अपनी बातो को अपने युवा सहयोगियो के सम्मुख रख रहे थे और इन कार्यक्रमों के मसौदो को , अभियान के संचालन के तरीको पर जिस तरह से संजीदगी पूर्वक सलाह मशविरा कर रहे थे , देख कर एक सुखद अनुभूति हुई | प्रसंग वश बताते चले कि लखनऊ के एक धार्मिक स्थल के बाहर अभियान का शिविर लगाने के प्रस्ताव को नकारते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि यह डॉ लोहिया और समाजवादी विचारधारा के खिलाफ होगा | धर्म स्थल धार्मिक कामों के लिए है , वहा पार्टी का प्रचार शिविर लगाना कतई उचित नहीं है | संगठन के कार्यक्रम धार्मिक स्थल पर ना आयोजित किया जाये सिर्फ सार्वजनिक स्थल ही उपयुक्त है | आज धर्म का सहारा लेकर , उन्माद व धार्मिक भावना को उभर कर अपना राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करने वालो को समाजवादी पार्टी के युवा नेता अखिलेश यादव से कुछ सीखना चाहिए | इस अभियान में फ्रंटल संगठन एक अनुमान के अनुसार लगभग ५ लाख छात्र नौजवानों तक सीधे संवाद के जरिये अपनी बात पहुचने में कामयाब हुये है | छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेस्वर मिश्र जी को अंतिम दिनों में चिंता हो गयी थी कि समाजवादी नेता अब जन संघर्ष से कटते जा रहे है| समाजवादी युवा कार्यकर्ताओ - नेताओ को जनता के सवालो पर जन अभियान में जुटा कर राजनीतिक परिपक्वता के साथ साथ समाजवादी पुरोधाओ के विचारो को व्यवहार रूप में साकार करने का महती काम उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता अखिलेश यादव के नेतृत्व में करने में जुटे है |