Wednesday, November 23, 2011

केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ,उनके पुत्र राकेश वर्मा सहित दस समर्थको के खिलाफ अभियोग दर्ज

पुराने कांग्रेसी शिव शंकर शुक्ल -सदस्य ,पी सी सी उत्तर प्रदेश और उनके पुत्र अमिट शुक्ल के साथ गाली गलौच करना ,उनको धमकाना और जान से मारने की धमकी देना आख़िरकार केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को महंगा पड़ता दिखने लगा है|जैसा की सर्व विदित है कि बीते २१ नवम्बर को रीता बहुगुणा जोशी,राजबब्बर,पी एल पुनिया सहित तमाम कांग्रेसी नेताओ-कार्यकर्ताओ कि मौजूदगी में ही शिव शंकर शुक्ला से बेनी प्रसाद वर्मा ने अभद्रता कि थी और प्रेस वार्ता स्थल से बाहर फिकवाने का असफल प्रयास भी किया था| उसी दिन शिव शंकर शुक्ल ने बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक आर के भारद्वाज से मिलकर अपनी शिकायत बताई और एक शिकायती पत्र भी दिया था| पुलिस अधीक्षक आर के भारद्वाज ने प्रशासनिक सूझ-बुझ का परिचय देते हुये तुरंत चिक्त्सिए परी chan भी करवाया | राहुल गाँधी के २२ के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुये शायद उस समय प्रशासन ने अभियोग पनिकृत नहीं किया था ,आज शिव शंकर शुक्ल दुबारा पुलिस अधीक्षक आर के भारद्वाज से मिले | दरअसल कल २२ को बेनी प्रसाद वर्मा के समर्थको ने राहुल गाँधी की सभा में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए काफी उत्पात किया था|आज शहर कोतवाल संतोष कुमार को अभियोग पंजीकृत करने का निर्देश दिया |कोतवाली पुलिस ने बेनी प्रसाद वर्मा ,उनके पुत्र राकेश वर्मा सहित दस लोगो पर गाली देने व जान से मारने की धमकी देने का अभियोग पंजी कृत कर दिया है |

इन्टरनेट यानि अंतर्जाल पर बने मित्रो के रिश्तो पर मेरा अनुभव -

पड़ोसिओ,पारिवारिक रिश्तो अर्थात तथाकथित वास्तविक दुनिया के रिश्तो से बेहतर भावनाओ की समझ रखने वाले,समझने वाले और समझाने वाले ,हर ख़ुशी-गम आपस में मिल बटने वाले लोग मुझे तो इस तथाकथित आभाशी -काल्पनिक दुनिया में मिले है| अनतर्जाल पर पता नहीं कितने प्रकार के जाल होंगे लेकिन मैं तो अपने अंतर्जाल के इन मित्रो के स्नेह,ममत्व,अपनत्व के जाल में बहुत ही सुकून महसूस करता हूँ | मेरे अपने जीवन के उस मोड़ पर जब करीबी लगभग सभी रिश्तेदारों ने मुंह मोड़ लिया था ,राजनीतिक-सामाजिक लाभ ले चुके लोगो ने भी किनारा कस लिया था तो उस अकेलेपन के दौर से गुजरने में चन्द रिश्तो की डोर ने मुझे ताकत दिया,जीवन संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर किया| यह चन्द रिश्ते ना होते तो शायद यह जीवन भी ना होता| अकेलेपन की दुनिया से निकलने और स्वार्थी लोगो से एक दुरी बनाये रखने के लिए इन्टरनेट का प्रयोग शुरु किया | आज यह गर्व से कह सकता हूँ की यह इन्टरनेट की ताकत ही है कि तमाम अनजाने लोगो से मेरी जान-पहचान हुई और उनके स्नेह ने मुझे दिनों दिन हौसला ही दिया | आज तमाम पुराने जानने वाले स्वार्थी रिश्तेदारों से मुझे निजात मिल चुका है,अब मेरी स्थिति सभी स्नेही जनों के आशीर्वाद से अच्छी है | उन लोगो से मिलने ,बात करने में मेरी तनिक भी रूचि नहीं रहती जिन्होंने मेरा साथ मेरे बुरे वक़्त में नहीं दिया | आज मैं इन्टरनेट के ही माध्यम से एक बड़े और नए रिश्तो को हशी-ख़ुशी जी रहा हूँ,खून से बड़े स्नेह रखने वाले लोग यहाँ मुझे मिले है|फेसबुक के सभी मित्र आज मुझे अपने परिवार के ही लगते है| मेरा अनुभव तो यही है इस अंतर्जाल के सन्दर्भ में ......

भिखारी कौन- राहुल या उत्तर प्रदेश के लोग?

यह कांग्रेस का महासचिव राहुल गाँधी तो लगातार उत्तर प्रदेश के लोगो को भिखारी ही कहता चला जा रहा है |कल बाराबंकी में इस राहुल गाँधी ने कहा कि जब यह अपनी गाड़ी से बाहर शीशे उतार के भिखारी से पूछता है कि कहा के हो तो वो कहता है कि उत्तर प्रदेश के है| इससे मिलने कौन जाता है और इससे मिल कौन पता है? क्या कोई आम आदमी मिलने जाता है? इससे तो कांग्रेसी ही मिलने जाते है ना? इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद और उनके कारिंदों ने बाराबंकी में पुराने कांग्रेस्सियो की औकात उनको दिखा ही दी है पिछले दो-तीन दिन में|बाकी जो भी लोग उत्तर प्रदेश के कभीभी राहुल से मिले है दिल्ली में उनके बारे में कि वो क्या है वो राहुल ने बता ही दिया कि वो उनकी नज़र में भिखमंगे से ज्यादा नहीं है |थोडा भी स्वाभिमान बचा है तो लात मारो इस भिखारी की पार्टी को, जो उत्तर-प्रदेश के लोगो से मत रूपी भीख मागने निकला है और हमको ही भिखारी बताता है ,स्वाभिमानी राजनीतिक कार्यकर्ताओ को ज़लालत भरी राजनीति को त्याग कर इस दम्भी राहुल गाँधी को इस बार भीख नहीं देना है यह संकल्प कर लीजिये| उत्तर-प्रदेश में इस के बाप के नाना के पूर्वज भाग के ही आश्रय लेने,रोजी-रोटी कमाने आये थे और यह अपने खानदान के और अपनी ननिहाल के बारे में बताएगा ही नहीं कि वो कौन है और कहा है? सालो-साल कांग्रेस में रहे नेताओ की शरेआम बेईज्ज़ती करने वाले इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की संगत राहुल और कांग्रेस को नेस्ता-नाबूत करने में सहायक-निर्णायक ही सिद्ध होगी | अपमानित ,उपेक्षित व बेनी प्रसाद के आतंक व राहुल के वक्तव्यों से नाराज़ भारी पुराना कांग्रेसी दुसरे दलों से आये लोगो को विधान सभा के चुनाव में करेंगे हराने का काम,कांग्रेस में रहकर लड़ेंगे नए-पुराने की जंग,,

पुण्य तिथि पर याद किये गये समाजवादी जन नेता राम सेवक यादव











२२नवम्बर को पुण्य तिथि पर समाजवादी नेता राम सेवक यादव की स्मृति में जनपद में जगह -जगह कार्यक्रम हुये|राम सेवक यादव यादव महाविद्यालय-चंदौली,बाराबंकी में आयोजित श्रधांजली कार्यक्रम में परिसर में स्थापित प्रतिमा पर पुष्पांजलि करने के पश्चात् उपस्थित छात्र-छात्राओ,शिक्षको को संबोधित करते हुये महाविद्यालय के सचिव /प्रबंद्धक एस डी यादव ने कहा कि राम सेवक यादव समाज के एक पुरोधा थे|उन्होंने समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में बाँधने का कार्य किया है| उनका संघर्ष सदैव समता मूलक,समाजवादी समाज बनाने के लिए रहा है|बाराबंकी कि धरती ऐसे सपूत को जन्म देकर गौरवान्वित हुई है |महाविद्यालय के कोष अध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव ने कहा कि आज कि दिग्भ्रमित हो रही युवा पीढ़ी को सही दिशा में रचनात्मक संघर्ष के लिए राम सेवक यादव के व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए| सामाजिक कार्यकर्ता-स्वतंत्र पत्रकार,लेखक अरविन्द विद्रोही ने स्व राम सेवक यादव को भारत भूमि का एक अनमोल रत्न बताते हुये कहा कि स्व राम सेवक यादव जी का जीवन आज भी समाजवादियो के लिए,किसानों के लिए,मेहनत कश तबके के लिए प्रेरणा श्रोत है, बशर्ते लोग उनके बताये रास्ते पर ईमानदारी पूर्वक चले और राम सेवक यादव जैसी सादगी अपने जीवन में भी उतारे|डॉ लोहिया के प्रिय रहे स्व राम सेवक यादव ने ही सबसे पहले युवा मुलायम सिंह यादव कि मेहनत व राजनीतिक छमता को पहचाना था और जिम्मेदारी देकर तराशा भी था|समाजवादी पार्टी के वर्तमान मुखिया मुलायम सिंह यादव स्व राम सेवक यादव जी के प्रिय शिष्यों में एक थे |महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अहसान बेग ने कहा कि स्व राम सेवक यादव ने सदैव जाती धर्म से ऊपर उठ कर कार्य किया |इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राम फेर ,संत राम यादव,उमेश चन्द्र ,संतोष कुमार यादव,शिव बालक,सतीश चन्द्र सहित समस्त छात्र- छात्राओ ने अपनी श्रधांजलि अर्पित की| उसके पश्चात् शहर स्थित स्व राम सेवक यादव समाधि स्थल पर जाकर महाविद्यालय के सचिव /प्रबंद्धक एस डी यादव ,सामाजिक कार्यकर्ता-स्वतंत्र पत्रकार,लेखक अरविन्द विद्रोही ,महाविद्यालय के कोष अध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव,महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राम फेर ने पुष्प चढ़ाये और उनके पुत्र अमिताभ सिंह यादव से मुलाकात की |