Sunday, February 13, 2011

’एनुवल एजुकेशनल, एविसीवेशन कम कल्चरल एक्टीविटीज

बाराबंकी:- पायनियर माण्टेसरी इण्टर कालेज, में दो दिवेसीय ’’एनुवल एजुकेशनल, एविसीवेशन कम कल्चरल एक्टीविटीज’’ का शुभारम्भ अपर जिला सत्र न्यायधीश राजेन्द्र चन्द ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस मौके पर उपस्थित वीरबल साहनी संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 सी0 एम0 नौटियाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को समय-समय पर दोहराते रहना चाहिए क्योकि इससे छात्रो को करके सीखने का मौका मिलता है।

प्रदर्शनी में मैजिक बाक्स, इको-फ्रिज, हाइड्रेपानिक्स, कैथेड्रल चर्च, लंका दहन, श्रृष्ट, प्रलय, (कामायनी) भौमिक समय सारणी, रोबोट, आदि का प्रदर्शन किया गया। उधर सांस्कृतिक कायक्रमो में गुजराती गरबा नृत्य (धीमडो-धीमडों) आकर्षण का प्रमुख केन्द्र बना रहा। इन कार्यक्रमों के साथ-साथ फैंसी डेªस कम्पटीशन का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रेप-गुप में अमन-प्रथम, शिवांगी द्वितीय तथा निष्ठा पटेल तृतीय स्थान पर रही। द्वितीय गुप में (कक्षा1,2) में प्रियंाशी बाजपेयी प्रियांशी तिवारी को प्रथम आस्था द्विवेदी को द्वितीय व शहरीस फातिमा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मुख्य अतिंिथ द्वारा इन छात्र-छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के (पूर्व होनहार) छात्र सत्येन्द्र कुमार को नव नियुक्त नायब तहसील दार सत्येन्द्र कुमार को सम्बोन्धित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण कुमार दुबें, विद्यालय प्रबन्धक पूरन सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा मिश्रा ने भी सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में डा0 बी0 के0 तिवारी, श्रीमती सोमप्रभा मिश्रा, जितेन्द्र कुमार गिरी (नगर कोतवाल) श्रीमती मंजू श्रीवास्तव उपस्थित थी कार्यक्रम का संचालन बी0एन0मिश्रा ने किया।