Wednesday, August 10, 2011

क्रान्तिकारियो के बलिदान से मिली आजादी --- अतुल अंजान


अरविन्द विद्रोही ९ अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर विभ्भिन आयोजनों में शिरकत करने का निमंत्रण मिला | गाँधी जयंती समारोह ट्रस्ट - बाराबंकी के द्वारा बाराबंकी जनपद के मुख्यालय पर स्थित गाँधी भवन में आयोजित संगोष्ठी में अतुल कुमार अंजान के मुख्य वक्ता के तौर पर आने की पुष्टि दूरभाष से करने के बाद मैं उनको अरसे बाद प्रत्यक्ष रूप से सुनने के व्यग्तिगत लोभ से खुद को रूक ना सका | लखनऊ विश्व विद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष के दायित्व निर्वाहन से लेकर कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव पड़ के दायित्व निवाहन बखूबी करने वाले , अपनी अलग छाप छोड़ने वाले अतुल कुमार अंजान की वक्तव्य शैली का जवाब नहीं | विषय पर गहरी पकड़ और विचारो के प्रस्तुति-करण का अंदाज़ एक ज्ञान कोष की तरह युवा वर्ग के सामने मौजूद है | विचारो को ह्रदय से निकल कर मुखारविंद से प्रकट करने वाले अतुल कुमार अंजान जितने अच्छे वक्ता है उतने ही अच्छे श्रोता भी |