Thursday, February 3, 2011

।राजा भइया प्रकरण

बाराबंकीः- राजा भइया प्रकरण को लेकर आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मौलाना मैराज के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सदर एस0 डी0 एम0 अनिल कुमार सिंह को सौपा। इस मौके पर धीरेन्द्र वर्मा, इजहार हुसैन, पूर्व विधान परिषद सदस्य अरविन्द कुमार यादव, अनिल यादव, जमाल, बाबू अनसारी मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लाक प्रमुख निन्दूरा निजामुदीन,की कई दर्जन वाहनो से कार्यकर्ताे पहुचे।


बाराबंकीः- एकता के बिना कोई लड़ाई नही जीती जा सकती आपस में रोटी-बेटी का सम्बन्ध सामाज की अगड़ी जातियों की तरह करके ही संगठन को मजबूत बनाया जा सकता है। यह बात राष्ट्रीय निषाद सिंह उत्तर प्रदेश की स्थानीय इकाई के सरंक्षक स्वामी दयाल धुरिया ने कलेक्टेªट में आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कही इसके बाद विभिन्न मागों से सम्बन्धित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। राज्यपाल को प्रेषित भैया राममुन्डा बनाम अनिरूद्व पठार, महाराष्ट्र मा0 उच्चतम न्यायालय के अर्न्तगते आदेश एवं प्रदेश में खरवार-मंझवार गोंड़ तुराह आदि जो अनुसूचित जाति में पहले से शामिल है। इन्हें परिभाषित कर इनकी उपजातियों कहार कश्यप, गोड़िया, धुरिया, बाथम, निषाद, मल्लाह, बिन्द, केवट, मांझी, चाई, रैकवार आदि को उपरोक्त जातियों की समनामी रूप् में रखकर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग की साथ ही शीलू निषाद बलात्कार में लिप्त दोषियों को धारा 82 आई0पी0सी0 मेदण्डित कर जेल भेजा जाय, तथा फूलन देवी हत्या काण्ड की जांच सी0बी0आई0 द्वारा कराकर न्याय दे। पूर्व में 16 जातियों कश्यप, निषाद, बिन्द, आरक्षण हेतु केन्द्र को द्वारा मांगी गयी रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र पर अनु0 जाति, अनु0 जनजाति सोध संस्थान द्वारा शोध कराकर तथा कैबिनेट स्तर पर पेशकर केन्द्र सरकार भेजी जाय। इस मौके पर रामकिशोर बाथम, दयाराम निषाद, रामखेलावन लोधी, ओमप्रकाश साहित अनेक लोग उपस्थित

गायत्री परिवार

बाराबंकीः- पं0 श्री राम शर्मा आचार्य जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ बाराबंकी में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेेगे।

गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता बराती लाल गुप्ता ने बताया कि आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में छः फरवरी दिन रविवार को मंगल कलश शोभा यात्रा कैलाश आश्रम से चलकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकाली जाएगी। सात फरवरी सोमवार को प्रातः छः बजे से 24 घंटे का अखण्ड जप व सायम काल दीपदान किया जायेगा। आठ फरवरी दिन मंगलवाल को बंसन्त पर्व पर गायत्री महायज्ञ, पूज्य गुरुदेव का आध्यात्मिक जन्मदिन मनाया जायेगा। सायम काल दीपयज्ञ कार्यकर्ता गोष्ठी एव संकल्प श्रद्धाजलि का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर जनसामान्य से अपने-अपने घरों की छतों पर पांच, ग्यारह व इक्कीस दीपक जलाये जाने की अपील की गई है।

बाराबंकी डिपों

बाराबंकी:- बाराबंकी डिपों के अर्न्तगत फतहेपुर-सूरतगंज मार्ग पर चलने वाली बस से चालक द्वारा एक विकलांग को बस से बाहर ढकेल देने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को दी जा चुकी है।

विगत एक फरवरी को गुलजारी लाल पुत्र रामटहलू निवासी ग्राम कछुवाहन पुरवा थाना मोम्मदपुर खाला तहसील फतहेपुर बस से बाराबंकी जाने के लिए चढकर विकलांग सीट पर बैठ गया। बस चालक एस0पी0 शर्मा द्वारा उससे पीछे बैठने के लिए कहा गया। विकलांग व्यक्ति द्वारा बार-बार बैठने-उठने में तकलीफ होने की बात कहे जाने से झल्लाए चालक ने उसको गालियां देते हुए धक्का देकर बाहर ढकेल दिया। मामले की जानकारी भुक्तभोगी द्वारा ए0आर0एम0 को मौखिक रूप से दी गई। ए0आर0एम0 द्वारा संतोष जनक उत्तर न मिलने पर भुक्तभोगी ने थाना कोतवाली बाराबंकी में प्रार्थनापत्र देकर बस चालक के खिलाफ कार्यवाही किये जाने कि मांग की है।