Friday, November 25, 2011

केंद्रीय इस्पात मंत्री को मंत्री-मण्डल से हटाये जाने की मांग को लेकर बाराबंकी में आज धरना













अखिल भारतीय चाणक्य परिषद् जिला इकाई -बाराबंकी के तत्वाधान में कल हई बैठक में ब्राह्मणों ने केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा द्वारा कांग्रेस नेता शिव शंकर शुक्ल को अभद्र शब्दों से अपमानित करने व जान से मारने की धमकी देने की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुये इसको ब्रह्मण समाज पर हमला करार दिया है|ब्राह्मणों का अपमान बर्दाश्त ना करने की चेतावनी देते हुये चाणक्य पार्षद ने कहा की कांग्रेस को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे |दशहरा बाग़ स्थित डॉ नीलाम्बुज दीक्षित के आवास पर चाणक्य परिषद् के जिला अध्यक्ष गोपाल मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह विचार परिषद् के संरक्षक पंडित ज्ञान प्रकाश ने व्यक्त किये| पंडित ज्ञान प्रकाश मिश्र ने आक्रोश भरे शब्दों में कहा कि इस्पात मंत्री ने जो अलोकतांत्रिक व अहंकारी मानसिकता का परिचय दिया है और एक ब्राहमण व पुराने कांग्रेसी को अपमानित किया है ,उससे यह साबित होता है कि कांग्रेस में ब्राह्मणों का कोई सम्मान नहीं है |आगामी विधान सभा के चुनाव में ब्रह्मण समाज इस अपमान का बदला लेने के लिए कमर कस चुका है |परिषद् के जिला अध्यक्ष गोपाल मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार को दम्भी मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को मंत्री मंडल से तत्काल हटा देना चाहिए अन्यथा बाराबंकी जनपद कि सभी सीटों पर ब्राहमण समाज कांग्रेस को हराने के लिए एक के गाँव में जाकर जन संपर्क अभियान चलाएगा|बैठक में परिषद् के जिला महामंत्री कन्हैय्या लाल मिश्र,अमरनाथ शुक्ल,देवी शरण मिश्र,अतुल दुबे,बृज किशोर शुक्ल,शिव शंकर तिवारी,देश दीपक मिश्र,संजय त्रिपाठी,दिनेश द्विवेदी ,अतुल मिश्र,डॉ नीलाम्बुज दीक्षित,अरुण अवस्थी,आनंद कुमार तिवारी,अतुल शुक्ल,अरुण शुक्ल,उमानाथ तिवारी,संतोष कुमार मिश्र,नीरज मिश्र,विनीत अवस्थी,श्री दत्त पाण्डेय,ननकाऊ तिवारी ,राजेश अवस्थी,बाबु लाल पाण्डेय,गणेश तिवारी,देव प्रकाश मिश्र,डॉ वी के शुक्ल ,उपेन्द्र द्विवेदी ,आशुतोष मिश्र ,अनिल कुमार बाजपेयी ,रमेश तिवारी, जीतेन्द्र,नरेन्द्र पाण्डेय आदि लोगो कि उपस्थिति में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि सामजिक जातिगत अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा|बैठक के अंत में निर्णय लिया गया कि २५ नवम्बर को जिला मुख्यालय पर केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को मंत्री मंडल से हटाये जाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया जाये| आज प्रातः १०बजे से ही कचेहरी जिला मुख्यालय में चाणक्य परिषद के लोगो का आगमन शुरु हो गया| धरना ११.३० से प्रस्तावित होने के बावजूद ब्रह्मण समाज के लोग सुबह से ही जुटने लगे |जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधान मंत्री को दिये जाने वाले ज्ञापन में अखिल भारतीय चाणक्य परिषद् जिला इकाई बाराबंकी ने लिखा है कि आपका ध्यान आकर्षित करना है कि जनपद बाराबंकी निवासी कांग्रेस नेता इस्पात मंत्री भारत सरकार बेनी प्रसाद वर्मा द्वारा समय-समय पर ब्राह्मणों को अपमानित किया जता रहा है|इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा द्वारा २१ नवम्बर को राहुल गाँधी के बाराबंकी आगमन कि पूर्व संध्या पर कांग्रेस नेता शिव शंकर को सार्वजनिक रूप से अभद्र रूप से गाली देते हुये मारने -पीटने व धमकी देकर कार्यक्रम स्थल से भागना तथा २२नवम्बर को राहुल गाँधी के कार्यक्रम स्थल पर पुनः शिव शंकर शुक्ल के पुत्र अमित शुक्ल की पिटाई किया जाना उनकी ब्राह्मण विरोधी मानसिकता का परिचायक है|शिव शंकर शुक्ल को कांग्रेस से निकले जाने की खबर से ब्राह्मणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया है|अंत में चाणक्य परिषद् की बाराबंकी इकाई द्वारा ब्राह्मण समाज आपसे मांग करता है कि ब्राह्मण विरोधी मानसिकता के केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को मंत्री पद से बर्खास्त कर के उचित कार्यवाही करे अन्यथा इसका खामियाजा कांग्रेस को आगामी विधान सभा चुनावो में भुगतना पड़ेगा |चाणक्य परिषद् के पंडित ज्ञान प्रकाश मिश्र,गोपाल मिश्र,अतुल कुमार दुबे ,सभी पदाधिकारी सहित सैकड़ो ब्राह्मणों का जमावड़ा आज धरना स्थल पर रहा | आज शिव शंकर शुक्ल सहित तमाम कांग्रेसी नेताओ को कांग्रेस से निकले जाने पाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये शिव शंकर शुक्ल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के संविधान का खुलम खुल्ला उल्लंघन किया गया है| ना तो मुझे कारण बताओ नोटिस दिया गया है और ना ही मुझसे किसी तरह की वार्ता की गयी है|शिव शंकर शुक्ला ने कहा कि पार्टी से निकले जाने के सन्दर्भ में मैं आज ही कांग्रेस कि अध्यक्ष सोनिया गाँधी,महामंत्री राहुल गाँधी सहित सभी वरिष्ठ नेताओ को पत्र लिखूंगा | मैं जन्मजात कांग्रेसी हूँ और रहूँगा, समाजवादी पार्टी से आये हुये बेनी प्रसाद वर्मा की कांग्रेस के सहारे अपनी राजनीति चमकाने और अपने बेटे को विधायक बनाने के लिए पुराने कांग्रेस्सियो के खिलाफ उनके द्वारा की जा रही सज़िसो को बेनकाब करता रहूँगा |

जनसंघर्ष के पथ पर बलिदान होने वालो को हार्दिक श्रधांजलि

आम जन का जनसंघर्ष जारी रहेगा,पूंजीवादी -शोषक जनविरोधी सरकार, उसके मंत्रियो और उसके चाकरों के खिलाफ आम जनता हर संभव तरीके से संघर्ष करती ही रहेगी|आम जनता के हित की सरकार व व्यवस्था बनाये बिना यह जन संघर्ष नहीं रुकेगा|कही जूता,कही चप्पल,कही थप्पड़ तो कही गोली-बारूद चलेगा|जय हिंद -इन्कलाब जिंदाबाद |जनसंघर्ष के सभी योद्धाओ को मेरा हार्दिक प्रणाम ,जनसंघर्ष के पथ पर बलिदान होने वालो को हार्दिक श्रधांजलि