Sunday, November 27, 2011

लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी


लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघु ठाकुर ने किया १ दिसम्बर के भारत बंद का समर्थन | धुर समाजवादी नेता रघु ठाकुर ने कहा कि फुटकर व्यापार में विदेशी पूंजी निवेश गलत है|हमारा खुद का व्यापार ५ करोड़ परिवार का पेट पालता है |वालमार्ट ,करिफोर्स जैसी कंपनी रक्षी प्रवृति की है इनका हर सूरत में विरोध किया जायेगा |

दरियाबाद विधान सभा के कांग्रेसी नेताओ ने जलाया केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद का पुतला




अरविन्द विद्रोही ------------- दरियाबाद विधान सभा के अहमदपुर चौराहे पर पुराने कांग्रेसी नेताओ की बैठक का आयोजन कर केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के द्वारा विगत दिनों की गयी शिव शंकर शुक्ल से अभद्रता व जान से मारने की धमकी ,उनके पुत्र अमित शुक्ल से उनके गुंडों द्वारा की गयी मार पीट की निंदा की गयी| बैठक का आयोजन तेज़ कुमार शुक्ल ने किया |इस बैठक की अध्यक्षता करते हुये जगदम्बा बक्श सिंह ने कहा की कांग्रेस की महामंत्री राहुल गाँधी के मिशन २०१२ को असफल बनाने के सुनियोजित योजना की तहत बेनी प्रसाद वर्मा पुराने कांग्रेसी नेताओ और कार्यकर्ताओ को अपमानित कर रहे है|उन्होंने कहा की बेनी प्रसाद का कोई जनाधार नहीं है,वो कांग्रेस की बदौलत गोंडा से सांसद चुने गये है|उनकी इन्ही हरकतों की वज़ह से गोंडा में भी कांग्रेसी नाराज़ है|बैठक में एक प्रस्ताव पास कर के कांग्रेस आलाकमान सोनिया गाँधी से अनुरोध किया गया कि इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को केंद्रीय मंत्री मंडल से बर्खास्त करके कांग्रेस से भी निकल दिया जाये| कांग्रेस के रहमो करम से सांसद बनने वाले बेनी प्रसाद वर्मा अब अपने पुत्र मोह में पुराने कांग्रेस्सियो को ही दार किनार कर रहे है जो कि संगठन हित में नहीं है|इस बैठक में आनंद शुक्ल,संतोष शुक्ल,ठाकुर धुन्नी सिंह शंकर,मृतुन्जय अवस्थी ,संजय कुमार ,दिन नाथ,मनोज अवस्थी जीतू,दीपू शत्रुघ्न ,रमेश वर्मा,अखिलेश सिंह पूर्व प्रधान सिसौना,ननकू रावत,धर्म राज रावत ,राजकुमार रावत आती कांग्रेस जन शामिल हुये |बैठक के बाद अहमदपुर चौराहे पर ही बेनी प्रसाद वर्मा मुर्दाबाद, बेनी भगाओ दरियाबाद बचाओ,शिव शंकर शुक्ल संघर्ष करो-हम तुम्हारे साथ है के नारे लगाते हुये वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का पुतला जलाया और संकल्प लिया कि बेनी प्रसाद वर्मा के नापाक मंसूबो को कतई सफल नहीं होने दिया जायेगा |