Friday, February 11, 2011

बाराबंकी भारतीय पोस्ट विभाग

बाराबंकी:- भारतीय पोस्ट विभाग की धिसी-पिटी कार्यशैली के चलते एक युवा का भविष्य अन्धकार की गर्त मे चला गया।

विदित है कि अभिषेक श्रीवास्तव पुत्र नन्द कुमार श्रीवास्तव निवासी ग्राम व पोस्ट भैसूरिया रामनगर जनपद बाराबंकी ने भारतीय वायु सेना में लिपिक पद हेतु आवेदन किया था। जिसकी परीक्षा बीती 28 जनवरी को 2011 को वायु सेना स्टेशन चकेरी कानपुर में सम्पन्न हो गयी। विडम्बना यह है कि वायु सेना द्वारा क्रमसख्या 8550 दिनांक 13 जनवरी 2011 को साधारण डाक से भेजा गया था लेकिन वाह रे डाक विभाग लिफाफे पर चकेरी डाकद्यर की 30 जनवरी 11 की लगी मुहर इस बात को दर्शाती है कि भेजा गया बुलावा पत्र 17 दिनों तक डाकद्यर की ही धूल फाकता रहा और अंत मे वही हुआ जो किस्मत को मजूर था। अभ्यर्थी को परीक्षा हो जाने के बाद मिला। जिससे वह परीक्षा में शामिल नही हो सका।

No comments:

Post a Comment