Wednesday, November 23, 2011

पुण्य तिथि पर याद किये गये समाजवादी जन नेता राम सेवक यादव











२२नवम्बर को पुण्य तिथि पर समाजवादी नेता राम सेवक यादव की स्मृति में जनपद में जगह -जगह कार्यक्रम हुये|राम सेवक यादव यादव महाविद्यालय-चंदौली,बाराबंकी में आयोजित श्रधांजली कार्यक्रम में परिसर में स्थापित प्रतिमा पर पुष्पांजलि करने के पश्चात् उपस्थित छात्र-छात्राओ,शिक्षको को संबोधित करते हुये महाविद्यालय के सचिव /प्रबंद्धक एस डी यादव ने कहा कि राम सेवक यादव समाज के एक पुरोधा थे|उन्होंने समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में बाँधने का कार्य किया है| उनका संघर्ष सदैव समता मूलक,समाजवादी समाज बनाने के लिए रहा है|बाराबंकी कि धरती ऐसे सपूत को जन्म देकर गौरवान्वित हुई है |महाविद्यालय के कोष अध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव ने कहा कि आज कि दिग्भ्रमित हो रही युवा पीढ़ी को सही दिशा में रचनात्मक संघर्ष के लिए राम सेवक यादव के व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए| सामाजिक कार्यकर्ता-स्वतंत्र पत्रकार,लेखक अरविन्द विद्रोही ने स्व राम सेवक यादव को भारत भूमि का एक अनमोल रत्न बताते हुये कहा कि स्व राम सेवक यादव जी का जीवन आज भी समाजवादियो के लिए,किसानों के लिए,मेहनत कश तबके के लिए प्रेरणा श्रोत है, बशर्ते लोग उनके बताये रास्ते पर ईमानदारी पूर्वक चले और राम सेवक यादव जैसी सादगी अपने जीवन में भी उतारे|डॉ लोहिया के प्रिय रहे स्व राम सेवक यादव ने ही सबसे पहले युवा मुलायम सिंह यादव कि मेहनत व राजनीतिक छमता को पहचाना था और जिम्मेदारी देकर तराशा भी था|समाजवादी पार्टी के वर्तमान मुखिया मुलायम सिंह यादव स्व राम सेवक यादव जी के प्रिय शिष्यों में एक थे |महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अहसान बेग ने कहा कि स्व राम सेवक यादव ने सदैव जाती धर्म से ऊपर उठ कर कार्य किया |इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राम फेर ,संत राम यादव,उमेश चन्द्र ,संतोष कुमार यादव,शिव बालक,सतीश चन्द्र सहित समस्त छात्र- छात्राओ ने अपनी श्रधांजलि अर्पित की| उसके पश्चात् शहर स्थित स्व राम सेवक यादव समाधि स्थल पर जाकर महाविद्यालय के सचिव /प्रबंद्धक एस डी यादव ,सामाजिक कार्यकर्ता-स्वतंत्र पत्रकार,लेखक अरविन्द विद्रोही ,महाविद्यालय के कोष अध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव,महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राम फेर ने पुष्प चढ़ाये और उनके पुत्र अमिताभ सिंह यादव से मुलाकात की |

No comments:

Post a Comment