Monday, December 5, 2011
देवा से महादेवा की संकल्प यात्रा की तैयारियो में जुटे ,जन संपर्क तेज़
अरविन्द विद्रोही----------- संकल्प यात्रा के संयोजक सूफयान अख्तर ने अपने सहयोगियो सादिक हुसैन-सभासद,नगर पालिका बाराबंकी ,हृदयेश श्रीवास्तव - पचघरा,फतेहपुर, डॉ मतीन अहमद-ओबरी,बाराबंकी ,प्रदीप कुमार मिश्र ,नज़मउद्दीन अहमद - अहमदपुर -दरियाबाद, विकास वर्मा-अहमदपुर,फतेहपुर,राम समुझ यादव-उसरहा,कौशल कन्नोजिया-धमसड़, के साथ बाराबंकी शहर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण किया|भ्रमण के दौरान संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रमुख लोगो से वार्ता की तथा यात्रा को सफल बनाने के लिए समर्थन माँगा| वही फतेहपुर कस्बे व तहसील में आम जनता-अधिवक्ताओं के मध्य एक परचा वितरित किया जाना आज चर्चा का केंद्र बिंदु बन गया |संकल्प यात्रा में शामिल होने के अनुरोध के साथ साथ इस पर्चे में संकल्प यात्रा निकलने के कारण बताते हुये लिखा है कि यह यात्रा फैले हुये भयंकर भ्रष्टाचार,आसमान छूती महंगाई ,घोले जा रहे जातिवाद के ज़हर,तेजी से आ रही राजनीतिक गिरावट के खिलाफ और किसानों-मजदूरों व अल्पसंख्यको की समस्याओं के निराकरण हेतु संघर्ष के लिए जन चेतना जगाने के लिए निकाली जा रही है| मालूम हो कि अभी १ दिसम्बर को बेलहरा हाउस -देवा रोड बाराबंकी में आयोजित संकल्प गोष्ठी में इस यात्रा का निर्णय हुआ था| कुछ ही दिनों में यह संकल्प यात्रा बाराबंकी के राजनीतिक गलियारों में हर नुक्कड़ व बंद कमरे में चर्चा का मूल विषय बनी है|इस यात्रा के राजनीतिक अर्थ तलाशने की तमाम कोशिशे व्यर्थ ही है ,कारण संकल्प गोष्ठी में ही सरवर अली -पूर्व विधायक ने साफ़ तौर पर एलान कर दिया था की राजनीतिक ताकत के बिना जनता की कोई लडाई नहीं लड़ी जा सकती है ,अतः विधान सभा का चुनाव जरुर लड़ा जायेगा| सम्भावना तो यहाँ तक है बाराबंकी की सभी सीटों पर निर्दलिए प्रत्याशी उतारने की योजना के तहत ही सरवर अली -पूर्व विधायक रात दिन एक किये है|संकल्प यात्रा के प्रचार प्रसार के लिए सरवर अली जनपद के दूर दराज के ग्रामीण इलाको में भ्रमण कर रहे है|बीती रात धमसड़ में ग्रामीणों की एक तैय्यारी बैठक भी सरवर अली ने किया था जिसमे सर्दी के बावजूद सैकड़ो ग्रामीणों ने शिरकत की |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment