Friday, January 6, 2012

बाराबंकी में मुलायम -आज़म की रैली की तैय्यारी में जुटे सपाई




अरविन्द विद्रोही............. समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अपनी तमाम जिंदगी आम जनों के लिए संघर्ष करने में बितायी है | आगामी ८ जनवरी को मौरंग मंडी-बडेल में आयोजित होने वाली समाजवादी पार्टी की जन सभा में नेता जी मुलायम सिंह यादव और वरिष्ठ नेता आज़म खान संबोधित करेंगे | बाराबंकी के सभी समाजवादी साथियो से अपील है की बाराबंकी विधान सभा २६८ के प्रत्येक गाँव में ८ की प्रस्तावित जनसभा के बारे में जाकर ग्रामीणों को बताये और उनको जन सभा में आ कर समाजवादी नेताओ के विचारो को सुनने के लिए आमंत्रित करे | यह उदगार बाराबंकी विधान सभा २६८ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेश यादव उर्फ़ धर्म राज यादव ने पल्हरी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किये | सुरेश यादव ने आगे कहा कि कांग्रेस - बसपा के जंगल राज और जन विरोधी नीतिओ से निजात पाने के लिए आम जनों के लिए संघर्ष करने वाली समाजवादी पार्टी को विधान सभा २०१२ के चुनावो में अपना समर्थन और अमूल्य मत दीजिये | पल्हरी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन कि अध्यक्षता लाल जी मिश्र और संचालन राम सिंह यादव- अध्यक्ष बाराबंकी विधान सभा २६८ ने किया |सम्मेलन को संबोधित करने वालो में मौलाना मेराज ,ज्ञान सिंह यादव , राम नाथ मौर्या ,तारिक किदवई,राम तेज़ यादव ,मनोरथ यादव ,गोकरण यादव ,राम सुमित यादव,सहज राम यादव ,विद्या राम यादव , रमेश रावत ,अमरेश रावत आदि प्रमुख नेता रहे |सम्मेलन की शुरुआत में तारिक किदवई,राम नाथ मौर्या ,जगजीवन यादव ,अशर्फी यादव,पवन गुप्ता ,राम लखन ,उमेश यादव , राज कुमार ने माला पहना कर बाराबंकी के प्रत्याशी सुरेश यादव का स्वागत किया | सम्मेलन में सभी वक्ताओ ने अपने अपने संबोधन में ८ जनवरी की जनसभा को सफल बनाने तथा चुनावो में तन मन धन से जुट जाने की बात दोहराई और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया |

No comments:

Post a Comment