Thursday, January 26, 2012

बाराबंकी विधान सभा २६८ में मतदाता खामोश ,प्रत्याशी व समर्थक हलकान

बाराबंकी विधान सभा २६८ में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी वर्तमान विधायक संग्राम सिंह वर्मा - राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन के पक्ष में बनता माहौल , समाजवादी पार्टी के धर्म राज यादव उर्फ़ सुरेश यादव , कांग्रेस के छोटे लाल यादव , पीस पार्टी के अजय वर्मा , भाजपा के संतोष सिंह,निर्दलिए मुकेश सिंह मुख्य मुकाबले में आने के लिए रात दिन किये है एक | मतदाताओ की ख़ामोशी से प्रत्याशी - समर्थक हलकान , दलित हुये बसपा के पक्ष में मुखरित,किसान संगठन का साथ मिल रहा है मुकेश को , बसपा के अलावा सभी दलों में कई प्रभावी नेता-कार्यकर्ता टिकेट वितरण से असंतुष्ट | समाजवादी पार्टी की उम्मीदों की साइकिल को पंचर करने में जुटे है टिकेट ना मिलने से नाराज़ एक दावेदार , अखिलेश यादव को पहनाते है भारी-भरकम माला व करते है स्वागत लेकिन बाराबंकी के प्रत्याशी सुरेश यादव का नहीं दे रहे साथ और ना ही मांग रहे है बाराबंकी २६८ में साइकिल के लिए वोट ,दे रहे है बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संग्राम सिंह वर्मा का साथ- कर रहे समाजवादी पार्टी से भीतर घात ,पिछले विधान सभा चुनाव में भी ये नहीं थे सपा के साथ -चले गये थे बेनी प्रसाद वर्मा के साथ,लड़े थे विधान सभा का चुनाव ,हुई थी जमानत जब्त |

No comments:

Post a Comment