Thursday, November 8, 2012

दिवंगत ब्लैक लिस्टेड शराब व्यवसाई की प्रतिमा का मुलायम सिंह द्वारा अनावरण

दिवंगत ब्लैक लिस्टेड शराब व्यवसाई गुरु प्रसाद जयसवाल - पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका बाराबंकी की प्रतिमा अनावरण के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के आज आगमन के पहले ही बाराबंकी कोतवाली पुलिस का कहर बाराबंकी के नागरिको पर बरसा । तमाम रास्तो पर बैरिकैडिंग लगाकर नागरिको को अपने अपने घर में कैद में रहने को किया मजबूर , छाया चौराहे पर अपनी जीविका के लिए प्रति दिन जमा होकर मजदूरी तलाशने वाले मजदूरों को खदेड़ा गया । सड़क के किनारे खड़ेवाहनों के स्वामियों - चालको से प्रातः से ही अभद्र व्यवहार बाराबंकी पुलिस कर्मियों द्वारा मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर किया गया है । बाराबंकी नगर पालिका में आयोजित दिवंगत ब्लैक लिस्टेड शराब व्यवसाई गुरु प्रसाद जयसवाल - पूर्व अध्यक्ष की प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजित करने वाले वयो वृद्ध पूर्व सांसद अनंत राम जयसवाल ने अभी हालिया संपन्न उत्तर प्रदेश विधान सभा के आम चुनावो में समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशियों का खुलकर व जम कर विरोध किया था और कांग्रेस के प्रत्याशियों की मदद करी थी लेकिन बाराबंकी की सभी सीटो पर समाजवादी पार्टी के ही प्रत्याशी जीते । प्रचंड बहुमत से अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार का गठन भी हुआ और चुनावो के दौरान समाजवादी पार्टी का खुलम खुल्ला विरोध करने वाले और मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव पर व्यक्तिगत प्रहार करने वाले तमाम जनाधार विहीन लोगो के होश फाख्ता हो गए थे । अपने पुराने रिश्तों की दुहाई देकर समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से बधाई देने के लिए मिलने की मिन्नतों से मिली सफलता के पश्चात् मुलायम सिंह यादव पे अपना व्यक्तिगत प्रभाव व पकड़ दिखाने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त कार्यक्रम वर्षो से अनावरण के लिए नगर पालिका परिसर में दिवंगत ब्लैक लिस्टेड शराब व्यवसाई गुरु प्रसाद जयसवाल - पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका बाराबंकी की प्रतिमा अनावरण का आयोजन पूर्व सांसद महोदय को समझ में आया । जबकि इस प्रतिमा का अनावरण बहुजन समाजपार्टी के शासन काल में ही एक संगठन के लोगो ने कर था । बाराबंकी समाजवादी धरा पर ब्लैक लिस्टेड शराब के कारोबारी की प्रतिमा अनावरण करके समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने महात्मा गाँधी के मध निषेध कार्यक्रम व शराब बंदी आन्दोलन की अवधारणा पर आघात पहुचाया है । शराब के कारोबारी को महिमा मंडित करके मुलायम सिंह यादव ने समाजवाद की नूतन अवधारणा का प्रतिपादन ही कर डाला । बकौल सपा मुखिया शराब के कारोबार से सरकार को दुसरे नंबर का राजस्व प्राप्त होता है इसलिए शराब व्यवसाई की प्रतिमा लगाई जा सकती है । दलित समाज के महापुरुषों की प्रतिमाओ पर लगातार हो हल्ला मचाने वाले और मूर्ति लगाने को जनता के धन की बरबादी करार देने वाले सपा नेतृत्व को आखिर हो क्या गया है यह मेरी समझ से परे है । आज के इस प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के रंजीत बहादुर श्रीवास्तव - नगर पालिका अध्यक्ष की विशिष्ट उपस्थिति और राष्ट्रीय स्वयं संघ के अजय सिंह के संचालन से भ्रम पैदा हो चुका है । बहरहाल शराब व्यवसाई पुत्र के शराब व्यवसाई दिवंगत पिता की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के चलते शराब के शौक़ीन पत्रकारों की पौ बारह रही , खूब दावतें कटी और विज्ञापन / नगदी के बहाने दीपावली का भी इन्तेजाम हो ही गया । बाराबंकी के ही गाँधी वादी समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा - अध्यक्ष गाँधी जयंती समारोह ट्रस्ट ने इस प्रतिमा अनावरण समारोह के आयोजन के औचित्य पर सवाल उठाये थे और मुलायम सिंह यादव से इस कार्यक्रम में न आने की अपील की थी । खैर मुलायम सिंह यादव आज बाराबंकी आये और चले भी गये लेकिन पार्टी के जिला कार्यकर्ताओं में एक निराशा भर के गये जिसका खामियाजा आगामी लोकसभा में भुगतना पड सकता है ।

No comments:

Post a Comment