Wednesday, March 2, 2011

महाशिवरात्रि पर लोधेश्वर महादेव-बाराबंकी पहुॅंचे शिवभक्त

महाशिवरात्रि पर लोधेश्वर महादेव-बाराबंकी पहुॅंचे शिवभक्त
आशुतोष कुमार श्रीवास्तव
बाराबंकी।महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर द्वापरकालीन भूतभावन भोलेनाथ बाबा लोधेश्वर महादेव को गंगाजल चढाने सुदूर क्षेत्रों से कांवरियों के आने का सिलसिला विगत् एक पखवारे से शुरू हो चुका था।दूर-दराज से आने वाले शिवभक्तों के विश्राम,जलपान व भोजन की व्यवस्था बाराबंकी जनपद के तमाम नागरिक संगठन बडे ही श्रद्धाभाव व मनोयोग से करते आ रहे हैं।इस वर्ष भी महादेवा जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह शिवभक्त कांवरियों के लिए शिविर लगाया गया।महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लगने वाले फागुनी मेले में प्रति वर्ष कानपुर से गंगाजल लेकर सुदूर क्षेतंों से शिवभक्त कांवरिये पैदल बाराबंकी जनपद स्थित लोधेश्वर महादेव की पूजा अर्चना व जलाभिषेक करने भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए आते हैं।अपनी धुन व शिवभक्ति के पक्के कांवरियों की सकुशल सुरक्षित यात्रा,पूजा-अर्चना,जलाभिषेक सम्पन्न कराना प्रशासन के लिए एक चुनौती ही होता है।प्रशासन पूरी यात्रा के दौरान मुस्तैद व चौकना रहता है।श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर जाते हुए जब बाराबंकी क्षेत्र में कांवरिये प्रवेश करते हैं तो जगह-जगह लगे उनके व्श्रिाम व जलपान शिविर उनका उत्साह बढा देते हैं।हाथ जोडकर सविनय कांवरियों को शिविर में बाराबंकी के नागरिक आमंत्रित करते हैं।कांवरियों की सेवा करके बाराबंकी जनपद के शिवभक्त नागरिक अपने को संतुष्ट व प्रसन्न महसूस करते हैं।बाराबंकी विकास मंच ने बाराबंकी जिलाधिकारी आवास के बगल में सोमवार व मंगलवार दो दिन शिविर लगाकर कांवरियों की सेवा की।विश्राम व जलपान शिविर का उद्घाटन बाराबंकी की आदर्श कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र गिरि द्वारा भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना तथा उपस्थित दर्जनों कांवरियों को अपने हाथों से प्रसाद रूपी मिष्ठान,फल भेंट करके किया गया।इस अवसर पर बाराबंकी जनपद के वयोवृद्ध समाजसेवी गोपाल सिंह सेवक,अरविन्द विद्रोही,आशुतोष श्रीवास्तव,भानुप्रताप सिंह वर्मा,शिव कुमार श्रीवास्तव,अनुतोष श्रीवास्तव,संतोष शुक्ला,राजेश भारती-बाबा,औवैश किदवाई,संजय वर्मा-पत्रकार,रमेश चन्द्र रावत,धर्मेन्द्र विद्यार्थी,विश्राम धनगर,सत्यदेव कुमार श्रीवास्तव-वाणिज्य कर विभाग आदि शिवभक्त मौजूद रहे।दूसरे दिन शिविर में अधिवक्ता कमलेश चन्द्र शर्मा,सुरेन्द्र नाथ शर्मा,पुष्पेन्द्र,सचिन वर्मा,आशीष शरण गुप्ता,बसन्त गुप्ता,बहादुर आदि शिवभक्तों ने आकर कांवरियों के जलपान वितरण में अपना योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment