Wednesday, October 5, 2011

कुर्सी विधान सभा के विकास और स्थानीय मुद्दों पर लडूंगा चुनाव - सरवर अली

आखिर कार आज समाजवादी विचारधारा के जन नेता सरवर अली ने तमाम समर्थको - आम जनता के दबाव के चलते आगामी विधान सभा २०१२ में कुर्सी विधान सभा से चुनाव लड़ने का फैसला १६ अक्टूबर को इसरौली चौकी पर आयोजित सभा में सभी की सहमति से करने का निर्णय लिया | आज सुबह ८ बजे से ही उनके समर्थको ने उनके घर पर पहुचना शुरु कर दिया | १० बजे तक सैकड़ो स्थानीय नागरिको के आ जाने से और इनके दबाव के चलते सरवर अली काफिले के साथ आस पास के ग्रामो में भ्रमण और सलाह लेने के लिए निकल पड़े | दर्ज़नो ग्रामो का भ्रमण करने के दौरान सर्व समाज के व्यापक समर्थन और मुस्लिम समुदाय में उत्साह को देखते हुये १६ अक्टूबर को सभा का निर्णय लिया गया | भ्रमण के बाद ग्राम घमसड़ में एक सभा को संबोधित करते हुये समाजवादी नेता पूर्व विधायक सरवर अली ने कहा कि यह मेरी जन्म स्थली है |गाँव की प्रधानी से ,ब्लाक प्रमुख और विधायक बनने तक के सफ़र में मैंने हमेशा दबे , कुचले , मज़लूमो, वंचितों और और आप सभी के हित लिए संघर्ष किया है | लगभग ४० वर्षो के बाद कुर्सी विधान सभा सामान्य हुई है | दुखत बात है की कुर्सी को चारागाह समझ कर बाहरी लोग सिर्फ विधायक बनने के लिए आज हमदर्दी दिखने का नाटक करते घूम रहे है | इन अवसरवादी बाहरी तत्वों को कुर्सी विधान सभा से बाहर का रास्ता दिखाने में कोई कोर कसार नहीं छोड़ेंगे |इस मौके पर प्रमुख रूप से गणेश यादव , डॉ प्रताप , भगौती यादव , चौधरी हनीफ अंसारी ,हाजी हनीफ मंसूरी , पंडित सरजन महराज , प्रधान कौशल वर्मा , कौशल बी डी सी , शब्बू खान , रुखसार खान , हाजी अबरार खान , जुम्मन अंसारी ,मौलवी मोहायदीन , प्रधान मुन्ना अंसारी , लाल मोहम्मद राईन , यासीन अंसारी , श्री केशन गौतम , गयादीन रावत समेत सैकड़ो समर्थक थे |

No comments:

Post a Comment